गांधीनगर: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शुरु होकर शाम 5 बजे तक चलेगा.


किन 19 जिलों में हो रहा है चुनाव?

आज कच्छ, सुरेन्द्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिरसोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाड, नर्मदा, भरुच,सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड है. इन चुनावों के जरिए बीजेपी जहां पांचवी बार सत्ता के गलियारों में वापसी की उम्मीद लगाए है, वहीं कांग्रेस इस चुनाव को अपना खोया आधार वापस पाने के मौके के तौर पर देख रही है.

इस चुनाव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए एक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.

 दांव पर होगी कई दिग्गजों की किस्मत

आज के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी.  इसमें सबसे पहला नाम है राजकोट पश्चिम का, यहां से खुद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मैदान में हैं, उनके सामने कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरू हैं. वहीं मांडवी सीट पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता शक्ति सिंह गोहिल अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं, जबकि बीजेपी से इनके सामने राजपूत समुदाय के नेता विरेंद्र सिंह जाडेजा खड़े हैं.

भावनगर पश्चिम सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वाघानी चुनाव लड़ रहे हैं, उनके सामने कांग्रेस के दिलिप सिंह गोहिल हैं.पोरबंदर सीट पर बीजेपी के मौजूद मंत्री बाबूभाई बोखिरिया अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं, जबकि उनके सामने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ताकतवर नेता अर्जुन मोढवाडिया खड़े हैं. बोटाद की बात करें तो यहां पर बीजेपी के पूर्व मंत्री सौरव पटेल खड़े हैं, और उनको कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष डी एम पटेल टक्कर दे रहे हैं.

सभी बूथों पर ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल

 गोवा के बाद गुजरात दूसरा राज्य होगा जहां सभी 50,128 मतदान बूथों पर ईवीएम के साथ वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा. पहले चरण में 24689 मतदान केन्द्रों पर 27158 ईवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा. पहले चरण में शामिल 89 विधानसभाओं में क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र करंज(चार वर्ग किमी) और सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र अब्दासा (6278 वर्ग किमी) है.

आपको बता दें कि दूसरे चरण में उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.

यह भी पढ़ें-

नहीं थम रहा 'नीच विवाद', अब पीएम मोदी ने बताया- किस कांग्रेसी ने दी कौन सी गाली?

मेरे बयान से गुजरात में कांग्रेस को नुकसान हुआ तो किसी भी सजा के लिए तैयार: मणिशंकर अय्यर

बीजेपी सांसद ने पार्टी और संसद सदस्यता से दिया इस्तीफा, पीएम की नीतियों को बताया वजह

गुजरात: बीजेपी ने वोटिंग से एक दिन पहले जारी किया संकल्प पत्र, पटेल आरक्षण का वादा नहीं