गुजरात: कांग्रेस की पहली लिस्ट में हार्दिक गुट के दो पाटीदारों को टिकट, मचा कोहराम
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेताओं के हंगामे के बाद अहमदाबाद में कांग्रेस दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कांग्रेस नेता बातचीत से इस मुद्दे को जल्द सुझलाने का भरोसा दिला रहे हैं.
![गुजरात: कांग्रेस की पहली लिस्ट में हार्दिक गुट के दो पाटीदारों को टिकट, मचा कोहराम Gujarat Assembly Elections 2017, Gujarat Vidhansabha, Congress releases first list of candidates गुजरात: कांग्रेस की पहली लिस्ट में हार्दिक गुट के दो पाटीदारों को टिकट, मचा कोहराम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/20070853/AHM-CONGRESS-HUNGAMA-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गांधीनगर: गुजरात में कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के बाद गुजरात कांग्रेस और पाटीदार नेताओं में कोहराम मच गया है. 77 की लिस्ट में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से सिर्फ दो लोगों के नाम होने पर पाटीदारों ने जमकर बवाल मचाया है.
अहदमदाबाद में गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के घर के बाहर पाटीदारों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान भरत सिंह सोलंकी तो सामने नहीं आए लेकिन पाटीदार आंदोलन के कनवीनर दिनेश बामनिया ने कहा कांग्रेस ने बिना बातचीत के उम्मीदवारों का एलान किया.
सोलंकी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे पाटीदारों और पुलिस में झड़प भी हुई. वहीं सूरत में भी पाटीदारों ने हंगामा किया. पाटीदार नेता कांग्रेस से 25 सीटों की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस 11 से ज्यादा सीटें देने को राजी नहीं है.
पूरे विवाद के पीछे वजह कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट है. जिसमें हार्दिक के करीबी ललित वसोया को धोराजी से और PAAS नेता निलेश कंबानी को कमरेज से टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की लिस्ट से नाराज पाटीदार नेता दिनेश बामणिया ने कहा बिना भरोसे में लिए दो पाटीदार नेताओं के नाम का एलान कर दिया गया है. बामणिया ने पूरे राज्य में कांग्रेस के विरोध की धमकी दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)