गांधीनगर: गुजरात में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. बीजेपी जहां वापसी को लेकर आश्वस्त दिख रही है तो वहीं विरोधी हमला करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. कल गुजरात के मनसा में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी कुछ ऐसा ही किया. सीडी कांड के बहाने हार्दिक ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.


हार्दिक पटेल ने कहा, ''गुजरात की जनता 23 साल के लड़के की नहीं 23 साल के विकास की सीडी चाहती है। राजनीति करनी है तो छाती ठोक के करो ऐसी गंदी राजनीति नहीं. अगर बदनाम करने से आंदोलन खत्म होते तो भारत आज़ाद नहीं हुआ होता.''


हार्दिक ने कहा, ''मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि अगर दाऊद भी बीजेपी जॉइन कर ले तो बीजेपी काल कहेगी कि बम ब्लास्ट में जो लोग मारे गए वो चिकन गुनिया के कारण मारे गए.''


गुजरात दोरे पर प्रधानमंत्री मोदी के अक्षरधाम मंदिर जाने पर हार्दिक ने बिना नाम लिए वार किया. उन्होंने कहा, ''सेवा की, बात दो क्या सेवा की है?''

गुजरात में बीजेपी के विकास के दावे पर हार्दिक ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''फ़ोन में 4G का रिचार्ज किया है, जैसे ही मनसा आया 2G ही गया। इसे विकास कहते हैं."


हार्दिक ने कहा, ''गर्व है मुझे कि आप लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है। जितना बदनाम करना है करो। पापा ने पूछा क्या है? फिर कहा बेटा 50 सीडी भी आये डरना नहीं। ये सम्मान की लड़ाई है।''


हार्दिक ने कहा, ''हम सरकार के खिलाफ दोनों तरह से लड़ने के लिए तैयार है, कानूनी कहो तो कानूनी, और गुंडागर्दी से कहो तो गुंडागर्दी से. आप जैसे चोरों के सामने हम छाती ठोक के लड़ेंगे. 23 साल का हुं अगर 14 साल की भी सजा होती है तो भी 37 की उम्र में समाज की सेवा करुंगा."