हार्दिक के साथियों का बड़ा आरोप, सीएम रुपाणी और BJP प्रदेश अध्यक्ष ने 40 करोड़ में बनवाई सीडी
दिनेश बमानिया ने कहा कि एक लड़की को 50 लाख रुपये देकर हार्दिक पटेल पर शोषण के आरोप लगाने की साजिश की गई. इस पूरे षडयंत्र के पीछे बीजेपी और अश्विन पटेल हैं.
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव के बीच उठी सीडी कांड की आग अभी शांत होने का नाम नहीं ले रही है. आज गुजरात आरक्षण आंदोलन समिति के नेता दिनेश बामनिया ने बीजेपी पर हार्दिक पटेल को बदनाम करने का आरोप लगाया.
दिनेश बमानिया ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघानी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर सीडी के जरिए षडयंत्र का आरोप लगाया. दिनेश बमानिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जीतू वाघानी और सीएम विजय रुपाणी ने सूरत के विपुल और विमल पटेल 40 करोड़ रुपये देकर कथित सीडी बनवाई है.
दिनेश बमानिया ने कहा कि एक लड़की को 50 लाख रुपये देकर हार्दिक पटेल पर शोषण के आरोप लगाने की साजिश की गई. इस पूरे षडयंत्र के पीछे बीजेपी और अश्विन पटेल हैं. दिनेश बामनिया ने कहा कि देश के बाहर से ऐसी करीब 52 और सीडी बनाई गई हैं.
इनमें से 22 सीडी हार्दिक पटेल की हैं, ये सभी सीडी फर्जी हैं. जिस लड़की को पैसे दिए गए उसके और बीजेपी के बीच डील हुई और एग्रीमेंट पर साइन भी हुए. लड़की पर हार्दिक पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना का दवाब भी बनाया गया.