गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE UPDATE: गुजरात में  पिछले 22 साल से सरकार चला रही बीजेपी ने एक बार फिर जीत हासिल कर ली है. बीजेपी को पहले से कम सीटे मिली हैं, लेकिन उसने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही.  अगर गुजरात में इस बार भी बीजेपी की सरकार बनती है तो पीएम मोदी के लिए साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की राह आसान हो जाएगी. वहीं अगर कांग्रेस जीती तो इसका असर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी की ये पहली परीक्षा है.

गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017 LIVE UPDATE



  • कांग्रेस और बीजेपी के वोट शेयर में 8 प्रतीशत का फर्क.


  • अहमदाबाद के बीजेपी दफ्तर में मशरूम के केक.

  • 39 शहरी सीटों में से 32 पर बीजेपी को मिली है जीत, वहीं 7 सीटों पर ही कांग्रेस लहरा पाई है अपना झंडा.

  • शहरी वोटरों ने बीजेपी को दिया वोट.

  • पोरबंदर से कांग्रेस के अर्जुन मोढ़वाडिया 2 हजार वोटों से हारे.


  • गुजरात के नतीजों को लेकर बीजेपी समर्थकों में उत्साह.

  • जिन सीटों पर पीएम मोदी ने रैली की वहां 17 पर कांग्रेस और 19 पर बीजेपी आगे चल रही है.

  • पटेल फैक्टर बीजेपी के पक्ष में. जहां पटेल फैक्टर वहां बीजेपी को ज्यादा सीटे.

  • वडोदरा में बीजेपी 9 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

  • अहमदाबाद के सानंद और घाटलोदिया से बीजेपी आगे.

  • बीजेपी की सरकार तय मगर कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से सुधरा.

  • कच्छ सौराष्ट्र से बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 29 सीटे मिलती दिख रही हैं.

  • गुजरात चुनाव का पहला नतीजा आ गया है. अहमदाबाद जिले की एलिस ब्रिज सीट से बीजेपी उम्मीदवार राकेश शाह 70 हजार वोटों से जीत गए है.

  • अबतक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 105 और कांग्रेस 76 सीटों पर आगे है. वहीं अन्य के खाते में एक सीट गई है.

  • बीजेपी का वोट शेयर अभी 48.4 फीसदी है. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 43 फीसदी है.

  • कांग्रेस ने पिछली बार के मुकाबले इस बार शहरों में अच्छा प्रदर्शन किया है. अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में कांग्रेस 4-4 सीटों पर आगे है. ये शहर बीजेपी के गढ़ माने जाते हैं.

  • गीर सोमनाथ जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. यह जिला सौराष्ट्र में आता है. और सौराष्ट्र में कांग्रेस आगे चल रही है.

  • अंकलेश्वर, ओलपाड, सूरत पूर्व, सूरत पश्चिम और नवसारी. ये पांच ऐसे सीटें है जिनपर जो जीतता है सरकार उसी पार्टी की बनती है. ये गुजरात में चुनाव का सबसे दिलचस्प आंकड़ा है.

  • सभी 182 सीटों के रुझान आ गए हैं. अबतक बीजेपी 95 और कांग्रेस 84 सीटों पर आगे है.

  • गुजरात के रुझानों में बीजेपी को एक बार फिर बहुमत मिल गया है. अबतक के रुझानों के मुकाबले बीजेपी 96 और कांग्रेस 83 सीटों पर आगे है.

  • सूरत में कांग्रेस आगे चल रही है. सूरत की 14 सीटों में से 10 पर कांग्रेस और चार सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी दक्षिण गुजरात में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

  • रुझानों के मुताबिक कांग्रेस बीजेपी से थोड़ा पिछड़ गई है. अब कांग्रेस 82 और बीजेपी 87 सीटों पर आगे है.

  • अबतक के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस बीजेपी से आगे हो गई है. राज्य में कांग्रेस 86 और बीजेपी 79 सीटों पर आगे है.

  • अबतक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में टाई हो गया है.




  • गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. अबतक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस में सिर्फ दस सीटों का फासला रह गया है.

  • कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर किया है. रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस का फासला कम हुआ है. फिलहाल बीजेपी 88 और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है.

  • राज्य में चुनाव जीतने के लिए बहुमत का आंकड़ा 92 है. बीजेपी शुरुआती रुझानों में 92 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है.




  • गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी भावनगर वेस्ट से पीछे चल रहे हैं.

  • वडगाम से निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवानी आगे चल रहे हैं.

  • रुझानों में बीजेपी 81 और कांग्रेस 54क सीटों पर आगे चल रही है.

  • उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल महसाणा सीट से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी सिर्फ सौराष्ट्र में कांग्रेस से पीछे चल रही है बाकी जगह पर आगे चल रही है.

  • राज्य में शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. सौराष्ट में कांग्रेस आगे है वहीं दक्षिण गुजरात में बीजेपी आगे चल रही है.

  • शुरुआती रुझानों में बीजेपी 8 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. बीजेपी कच्छ, दक्षिण गुजरात, अहमदाबाद में आगे है.




  • राज्य में वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. थोड़ी देर बार पहला रुझान आएगा.

  • कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने अपने पहले इंटरव्यू में गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर आऱोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सिर्फ बांटने की राजनीति करती है.

  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दावे को दोहराते हुए कहा है कि बीजेपी इस बार  150 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

  • गुजरात में जीत-हार के दावों के बीच बीजेपी ने जश्न की तैयारी कर ली है. मतगणना से पहले ही गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय को सजाया गया है, वहीं राजकोट में बीजेपी कार्यकर्ता जीत के लिए हवन और पूजा प्रार्थना कर रहे हैं.

  • ABP न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी 117 सीटें जीतकर सरकार बनाती दिख रही है तो कांग्रेस को महज 64 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में किया जीत का दावा, कहा- बीजेपी करती है बांटने की राजनीति

सूरत से कांग्रेस के उम्मीदवार ने लगाया 'नमो वाईफाई' से EVM हैक करने का आरोप

गुजरात चुनाव 2017: हर पार्टी और दिग्गज के अपने-अपने दावे, किसके दावे की होगी जीत

पंजाब नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी की बड़ी हार