Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. बीजेपी की आंधी में AIMIM, BTP जैसी छोटी पार्टियां पूरी तरह से उड़ गई. वहीं, राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सेंध लगाकर सियासी संदेश दिया है. आम आदमी पार्टी ने कई छोटी पार्टियों का खेल बिगाड़ दिया. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज कर पीएम मोदी (PM Modi) के गढ़ में 40 लाख वोट हासिल कर दमदार एंट्री की है. 


गुजरात विधानसभा के चुनाव ने ये भी साफ कर दिया है कि राज्य में बीजेपी का कोई सानी नहीं. 27 साल सरकार में रहने के बाद इस बार 53 फीसदी वोट हासिल कर ना सिरफ बीजेपी ने जीत दर्ज की बल्कि कई कीर्तिमान अपने नाम कर डाले.


40 लाख वोटर्स का समर्थन


गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ एक कीर्तिमान आम आदमी पार्टी ने भी अपने नाम किया है. गुजरात में पहली बार पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने वाली केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की. इससे भी बड़ी बात ये है कि गुजरात के 40 लाख लोगों ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान किया. 10 साल पहले राजनीति में आई आम आदमी पार्टी को गुजरात चुनाव के बाद राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिला दिया है.


सौराष्ट्र में 4 सीटों पर AAP को मिली जीत


गुजरात विधानसभा चुनाव में जिन 5 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, उसमें से 4 सीटें सौराष्ट्र और एक सीट आदिवासी बहुल इलाके से आती हैं. डीडियापाड़ा की सीट से चैतर बसावाने 40 हज़ार वोटों से जीती. भूपेंद्र भयानी वीसावाडा सीट से 7000 वोट से जीते, वहीं सुधीर बागानी, हेमंत अहीर और उमेश मकवाना ने भी बड़े अंतर से जीत हासिल की. हालांकि आम आदमी पार्टी के गुजरात में बड़े चेहरे गोपाल इटालिया, यीशुदान गढवी, अल्पेश कथारिया चुनाव हार गए, जबकि इनकी जीत को लेकर अरविंद केजरीवाल आश्वस्त थे.


कांग्रेस का वोट शेयर काफी गिरा


गुजरात में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने वाली कांग्रेस को इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है. कांग्रेस का वोट शेयर, जो पिछली बार 42 फीसदी था, वो अब 27 फीसदी पर आ गया. कांग्रेस का ये अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में AIMIM -BTP जैसी पार्टियों का खाता तक नहीं खुल सका. आम आदमी पार्टी ने इन सभी का खेल बिगाड़कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Results: गुजरात में AIMIM ने कांग्रेस के अल्पसंख्यक वोट को काटा, बीजेपी को मिला फायदा