गुजरात में फिर बनेगी BJP की सरकार, कांग्रेस का बुरा हाल: ABP ओपिनियन पोल
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर गुजरात में आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 144 से 152 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान वहीं अन्य को 3 से 7 सीटें ही मिलती दिख रही हैं.
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. सभी सियासी दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बार जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा, कौन बाजी मारेगा? इस विधानसभा चुनाव में क्या अहम मुद्दे होंगे? यह जानने के लिए एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने ओपिनियन पोल किया है.
गुजरात चुनाव से पहले एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ओपिनियन पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी फिर सरकार बना सकती है. गुजरात के चारों क्षेत्रों में बीजेपी सबसे आगे है. कांग्रेस की हालत पहले से भी खराब स्थिति में है.
सबसे लोकप्रिय सीएम कौन?
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ओपिनियन पोल के मुताबिक विजय रूपाणी गुजरात में सीएम की पहली पसंद बने हुए हैं. विजय रूपाणी 24 फीसदी लोगों की पसंद हैं, नरेन्द्र मोदी 7 फीसदी लोगों की पसंद हैं जबकि आनंदीबेन पटेल 5 फीसदी लोगों की पसंद हैं. वहीं सिर्फ 2 फीसद लोग चाहते हैं कि भरत सिंह सोलंकी गुजरात के सीएम बनें.
किस दल को कितनी सीटें? एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर गुजरात में आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 144 से 152 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान वहीं अन्य को 3 से 7 सीटें ही मिलती दिख रही हैं.
बाढ़ में सरकार का कामकाज कैसा रहा ? अच्छा- 57 फीसदी खराब- 20 फीसदी पता नहीं- 23 फीसदी
सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या है?
महंगाई- 13 फीसदी बेरोजगारी- 10 फीसदी गरीबी- 9 फीसदी विकास- 7 फीसदी
नोटबंदी के बारे में राय क्या है ?
अच्छा फैसला- 55 फीसदी बस ठीक है- 22 फीसदी खराब फैसला- 19 फीसदी पता नहीं- 4 फीसदी
बीजेपी सरकार का कामकाज कैसा है ? पूर्ण संतुष्ट - 37 फीसदी संतुष्ट- 32 फीसदी असंतुष्ट- 14 फीसदी पूरी तरह असंतुष्ट- 13 फीसदी कोई राय नहीं- 4 फीसदी
जीएसटी के बारे में राय क्या है ?
अच्छा फैसला- 38 फीसदी बस ठीक है- 22 फीसदी खराब फैसला- 25 फीसदी पता नहीं- 15 फीसदी
वाघेला को क्या करना चाहिए ?
अपनी पार्टी बनानी चाहिए- 5 फीसदी बीजेपी के साथ जाएं- 16 फीसदी कांग्रेस में लौटे- 11 फीसदी राजनीति छोड़ें- 24 फीसदी कोई राय नहीं- 45 फीसदी
कच्छ-सौराष्ट्र में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-54
बीजेपी- 65 फीसदी कांग्रेस- 26फीसदी
अन्य-09 फीसदी
उत्तर गुजरात में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-53
बीजेपी- 59 फीसदी कांग्रेस- 33 फीसदी अन्य- 08 फीसदी
मध्य गुजरात में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 40
बीजेपी- 56 फीसदी कांग्रेस- 30 फीसदी अन्य- 14 फीसदी
दक्षिण गुजरात में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 35
बीजेपी- 54 फीसदी कांग्रेस- 27 फीसदी अन्य- 19 फीसदी अन्य- 09 फीसदी
कैसे हुआ सर्वे? यह सर्वे 9 अगस्त 2017 से 16 अगस्त 2017 के बीच किया गया है. 50 विधानसभा क्षेत्र में 4090 लोगों की राय ली गई है.