गुजरात में कैशकांड पर कोहराम: कांग्रेस ने की जांच की मांग
तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’ये उनका चाल, चरित्र, और चेहरा है, जो कहते हैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.’’
नई दिल्ली: गुजरात में कैशकांड पर कोहराम मचा हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि गुजरात में घूसखोरी का खुला खेल चल रहा है और ये लोकतंत्र पर बड़ा धब्बा है. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की. हार्दिक पटेल के करीबी नरेंद्र पटेल का दावा है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी, जिसमें से दस लाख रुपये उन्हें मिले थे. इन आरोपों पर कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास झूठ, भ्रष्टाचार और विकास की अनदेखी का रहा है, कैश फॉर वोट का है.
तिवारी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
नरेंद्र पटेल और निखिल सवानी के बीजेपी छोड़ने के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष तिवारी ने कहा है, ‘’नरेंद्र पटेल और निखिल सवानी के आरोपों से पहले राज्यसभा चुनाव में भी कांग्रेस के विधायकों को लुभाने की कोशिश की गई थी. राज्य में हर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया है.’’ तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’ये उनका चाल, चरित्र, और चेहरा है, जो कहते हैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.’’
चुनाव आयोग इस खेल में क्यों शामिल है?- तिवारी
इसके साथ ही मनीष तिावरी पीएम मोदी के कल के भाषण पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’पीएम मोदी ने कल कहा था कि आप बीजेपी को वोट नहीं देंगे तो मैं पैसा देना बंद कर दूंगा. ये गुजरात के लोगों का अपमान है. ये संघीय ढांचे पर हमला है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’बीजेपी चुनाव से भाग रही है. उनको मालूम है कि वो चुनाव हार रहे हैं. चुनाव आयोग इस खेल में क्यों शामिल है?’’
हाई कोर्ट के जज की निगरानी में हो जांच- तिवारी
पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल के दावों पर तिवारी ने कहा, ‘’नरेंद्र पटेल ने जो आरोप बीजेपी पर लगाए हैं वो बेहद संगीन है. आरोप सीधे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी पर लगे हैं.’’ तिवारी ने मांग की कि इन आरोपों की जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में हो और बीजेपी पर एफआईआर दर्ज की जाए.’’
यह भी पढ़ें-
गुजरात चुनाव : 12 घंटे के अंदर BJP को डबल झटका, पहले नरेंद्र पटेल, अब निखिल ने छोड़ी पार्टी
आज राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर
पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल का आरोप, ‘बीजेपी में शामिल होने के लिए एक करोड़ का ऑफर था’