गांधीनगर: गुजरात में चुनाव सिर पर हैं. ऐसे में सत्ता हासिल करने के लिए दलों के बीच तीखी बयानबाजी शुरु हो गई है. इसी कड़ी में कल गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने विवादास्पद बयान दिया है. नितिन पटेल ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस आतंकी हाफिज सईद को भी पार्टी में शामिल कर सकती है.


नितिन पटेल का बयान एक ऐसे वक्त आया है जब बीते दो दिनों में बीजेपी के दो नेताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस के समर्थन का खुला एलान किया है. रविवार को नरेंद्र पटेल ने बीजेपी छोड़ी. सोमवार को निखिल सवानी ने बीजेपी छोड़ी और हार्दिक पटेल का साथ देने का एलान किया. ये दोनों नेता नरेंद्र पटेल और निखिल सवानी गुजरात में पाटीदार आंदोलन के चेहरा हार्दिक पटेल के साथी हैं. हार्दिक पटेल ने सूबे में बीजेपी को हराने का ऐलान कर रखा है. खास बात ये है कि नरेंद्र पटेल और निखिल सवानी ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का भी आरोप लगाया. नरेंद्र पटेल ने कथित तौर पर बीजेपी की तरफ से मिले 10 लाख नकदी मीडिया को दिखाई.


कौन हैं नीतिन पटेल?


नीतिन पटेल उत्तर गुजरात से आते हैं और पाटीदार समुदाय से हैं. नीतिन पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं, सहज हैं और मोदी के भी करीबी हैं. नीतिन पटेल का बतौर विधायक करियर 1990 में ही शुरू हो गया था. नीतिन पटेल अभी तक पांच बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. 1995 से लेकर 2002 तक बीजेपी की सरकार में मंत्री रहे, हालांकि 2002 का चुनाव वो हार गये. 2007 में एक बार फिर से विधायक बनने के बाद उनकी मोदी मंत्रिमंडल में वापसी हुई, तब से वो लगातार मंत्री बने हुए हैं.


गुजरात की राजनीति आया ट्विस्ट


पिछले कुछ दिनों में गुजरात की राजनीति में कई ट्विस्ट देखने को मिले हैं. कैशकांड, फिर गांधीनगर में ओबीसी के बड़े नेता अल्पेश ठाकोर का कांग्रेस में शामिल होना. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी वार-पलटवार से गुजरात की चुनाव लीला और भी दिलचस्प होती जा रही है. गुजरात में अभी से अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव जैसा ‘सीन’ बनने लगा है.


क्यों गुजरात में हर पार्टी पटेलों को अपनी तरफ चाहती है?


गुजरात में पटेलों की आबादी करीब 15% है. राज्य की करीब 80 सीटों पर पटेल समुदाय का प्रभाव है. पटेल बीजेपी के मुख्य वोट बैंक माने जाते रहे हैं. बीजेपी के 182 में से 44 विधायक पटेल जाति से आते हैं. गुजरात में कड़वा, लेउवा और आंजना तीन तरह के पटेल हैं. आंजना पटेल ओबीसी में आते हैं. जबकि कड़वा और लेउवा पटेल ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. आरक्षण ना मिलने से अब पटेल बीजेपी से नाराज हैं.


कौन है हाफिज सईद?


हाफिज सईद आतंकी संगठन जमात उद दावा का चीफ है. मुंबई पर हमलों की साजिश हाफिज सईद ने ही रची थी. भारत मुंबई हमलों को लेकर बार-बार पाकिस्तान को सुबूत सौंपता रहा है और पाकिस्तान भारत के सुबूतों को खारिज करता रहा है. बता दें कि 2008 में हुए मुंबई हमलों में 166 लोगों की मौत हुई थी.


पाकिस्तान में बैठा हाफिज सईद हमेशा भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है. भारत में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले इस आतंकी के संगठनों जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा को संयुक्त राष्ट्र ने 2008 में प्रतिबंधित कर दिया था.