गांधीनगर: गांधीनगर के रामलीला ग्राउंड में आज गुजरात चुनाव की लीला में नया अध्याय जुड़ने वाला है. गुजरात के ओबीसी एकता मंच के संयोजक और राज्य के युवा लीडर अल्पेश ठाकोर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामेंगे.
पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल का BJP पर आरोप, ‘पार्टी में शामिल होने के लिए मिला एक करोड़ का ऑफर’
अल्पेश ठाकोर गुजरात की राजनीति का वो चेहरा हैं जो हार्दिक पटेल के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. अल्पेश ठाकोर उस परिवार से आते हैं जो कुल और मूल दोनों से कांग्रेसी रहा है, लेकिन गुजरात में इस चेहरे की अपनी अलग पहचान है. कर्मभूमि गुजरात में अल्पेश ने अपना अलग मुकाम बनाया है. ओबीसी एकता मंच के बैनर तले अपनी अलग सियासी ज़मीन तैयार की है.
उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र में ओबीसी वोट का दबदबा है. लिहाजा कांग्रेस अल्पेश को अपने पाले में लाकर विधानसभा चुनावों की बैतरनी पार करना चाहती है. खबरें ये भी आई थीं कि आज राहुल गांधी और हार्दिक पटेल मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन ABP न्यूज़ से बातचीत में हार्दिक ने मुलाकात की खबरों का खंडन किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
चुनावी मौसम में एक के बाद एक कई नेता बीजेपी और कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, लेकिन हार्दिक कांग्रेस से दूर रहकर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो इसके पीछे हार्दिक की सधी रणनीति है. यहां पढ़ें पूरी खबर
आज राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर
एबीपी न्यूज़
Updated at:
23 Oct 2017 06:38 AM (IST)
गुजरात में अल्पेश ठाकोर की अपनी अलग पहचान है. कर्मभूमि गुजरात में अल्पेश ने अपना अलग मुकाम बनाया है. ओबीसी एकता मंच के बैनर तले अपनी अलग सियासी ज़मीन तैयार की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -