नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में सियासी संग्राम का पारा चढ़ा हुआ है. सूबे और केंद्र दोनों ही जगहों पर सत्ता के शिखर पर बैठी बीजेपी अपनी सफलता पर इठला रही है. सभी राजनीतिक दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. लेकिन इस बार जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा, कौन बाजी मारेगा, इस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं.
गुजरात ओपिनियन पोल: जानें किसके साथ जाएंगे पटेल, कांग्रेस या बीजेपी?
यह चुनाव देश के दो बड़े सियासी दलों के साख का ही सवाल नहीं है, बल्कि इसके नतीजे 2019 लोकसभा चुनाव का पटकथा भी लिखेगा. इसीलिए इस चुनाव को सियासी गलियारे में 2019 का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. भारतीय राजनीति की दिशा करने वाले इस चुनावी नतीजे से पहले जनता के मूड को भांपने के लिए एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस ने ओपिनियन पोल किया है.
गुजरात ओपिनियन पोल LIVE UPDATE: किसको मिलेगी कितनी सीटें?
जानें किस इलाके में कौन है आगे
दक्षिण गुजरात (35 सीट)
बीजेपी - 51%(-3) अगस्त में बीजेपी का वोट शेयर 54% था अब 51 % रह गया
कांग्रेस- 33%(+6) अगस्त में कांग्रेस का वोट शेयर 27% था अब 33 % हो गया
दक्षिण गुजरात के जिले
भरूच, नर्मदा, सूरत, नवसारी, डांग, वलसाड, तापी
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सौराष्ट्र- कच्छ (54 सीट)
बीजेपी को 42 % (-23) मतलब अगस्त में बीजेपी का वोट शेयर 65% था अब 42 % रह गया
कांग्रेस को 42% (+16) मतलब अगस्त में कांग्रेस का वोट शेयर 26% था अब 42 % हो गया
सौराष्ट्र के जिले
कच्छ, सुरेंद्र नगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटद.
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
उत्तर गुजरात (53 सीट)
बीजेपी को 44 % (-15) अगस्त में बीजेपी का वोट शेयर 59% था अब 44 % रह गया
कांग्रेस को 49 % (+16) अगस्त में कांग्रेस का वोट शेयर 33% था अब 49 % हो गया
उत्तर गुजरात के जिले
अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटण, साबरकांठा, बनासकांठा, अरवल्ली
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मध्य गुजरात (40 सीट)
बीजेपी- 54 % (-2) अगस्त में बीजेपी का वोट शेयर 56% था अब 54 % रह गया
कांग्रेस 38% (+8) अगस्त में कांग्रेस का वोट शेयर 30% था अब 38 % हो गया
मध्य गुजरात के जिले
पंचमहाल, दाहोद, खेड़ा, आणंद, वडोदरा, महिसागर, छोटा उदयपुर
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
किसको कितना वोट शेयर
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर गुजरात में आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 47% और कांग्रेस को 41% वोट मिलने की संभावना है.