गांधीनगर: गुजरात विधानसभा से ऐन पहले बीजेपी को डबल झटका लगा है. पहले नरेंद्र पटेल और अब निखिल सवानी ने पार्टी छोड़ दी है. ये दोनों नेता हार्दिक पटेल के बेहद करीबी हैं. इस नई हलचल के बाद अब गुजरात विधानसभा चुनाव में नया मोड़ आ गया है. निखिल सवानी ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने आज प्रेस कॉनफ्रेंस करके कहा कि बीजेपी में जाना उनका एक गलत फैसला था.
पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल का BJP पर आरोप, ‘पार्टी में शामिल होने के लिए मिला एक करोड़ का ऑफर’
निखिल सवानी ने कहा, ‘बीजेपी पाटीदारों को सिर्फ लॉलीपॉप देती है.’ सवानी ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा, ‘बीजेपी पाटीदारों को तोड़ने में लगी हुई है.’ उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी में आने के लिए कोई पैसे नहीं मिले थे.’’
सवानी ने आगे कहा, ‘जो पार्टी पाटीदारों की भलाई के लिए काम करेगी, हम उसका साथ देंगे.’ मुझे लगा था कि बीजेपी पाटीदारों के हितों की बात करेगी, लेकिन बाद में मुझे पता चल गया कि बीजेपी पाटीदारों के लिए कुछ नहीं करने वाली.’
नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर लगाया उन्हें खरीदने का आरोप
आपको बता दें कि कल हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने मीडिया के सामने आकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था. नरेंद्र पटेल का दावा है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी, जिसमें से दस लाख रुपये उन्हें मिल चुके हैं. उन्होंने ये पैसे मीडिया को भी दिखाए.
गुजरात में पाटीदारों का गणित
गुजरात में करीब 20 फीसदी पाटीदार हैं. वो राज्य की कुल 182 सीटों में से करीब 80 सीटों पर जीत-हार तय करने की हालत में होते हैं. बता दें कि साल 2015 से आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय हार्दिक पटेल के नेतृत्व में गुजरात में जगह-जगह आंदोलन कर रहा है.