नयी दिल्ली: गुजरात में पहले चरण के तहत 19 जिलों की 89 सीटों पर आज मतदान खत्म हो गया. पहले चरण में आज 68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव उपायुक्त उन्मेश सिन्हा ने आज यह जानकारी दी. इन जिलों में 2012 में 70 फीसदी वोट पड़े थे. वोटिंग के बाद तमाम पार्टियों के नेता अपनी अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं.

विधानसभा की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान था. इस चरण में मुख्यमंत्री विजय रुपानी (राजकोट पश्चिमी), कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल (मांडवी) और परेश धनानी (अमरेली) जैसे महत्वूपर्ण उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गयी.

इस चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा संघर्ष और शीघ्र ही कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए एक बड़े इम्तिहान के रुप में देखा जा रहा है. राज्य में बाकी 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. मतगणनना 18 दिसंबर को होगी.