वडोदरा: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अपने एक बयान के कारण विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. वडोदरा में प्रजापति समाज के लोगों ने सीएम विजय रुपाणी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रजापति समाज को ‘चिल्लर’ कहा है.
दरअसल कुछ ही दिन पहले प्रजापति समाज का एक दल सीएम रुपाणी से मिला था और प्रजापति समाज को आरक्षण देने की मांग की थी, लेकिन बाद में इस दल के सदस्यों ने ये आरोप लगाया था कि सीएम रुपाणी ने ये कहकर आरक्षण की मांग ठुकरा दी कि ये चिल्लर समाज है. (यानी इसमें जनसंख्या बहुत कम है).
सीएम विजय रुपाणी के इस बयान के बाद प्रजापति समाज के लोग उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वडोदरा में आज सड़कों पर लोगों ने उनका पुतला फूंका. वहीं, 'चिल्लर मानसिकता मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए.
बीजेपी सीएम रुपाणी पर लगे इस आरोप के बाद खामोश है, लेकिन कांग्रेस प्रजापति समाज के साथ आकर बीजेपी पर निशाना साध रही है.
यह भी पढ़ें-
गुजरात चुनाव: 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेडीयू
पाटीदार नेताओं में पड़ी फूट, हार्दिक का साथ छोड़ सकते हैं ज्यादातर नेता: सूत्र
गुजरात में बीजेपी का अनोखा प्लान, चुनाव जीतने के लिए लेगी जादूगरों का सहारा