(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Assembly Elections: गुजरात में वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह, जानें बूथ पर पहुंचे युवाओं ने क्या कहा
Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनने के बाद कुछ मतदाताओं को आभार पत्र मिला है.
Gujarat Assembly Elections: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 19 प्रतिशत वोटिंग हो गई है. वहीं, इस वोटिंग प्रक्रिया में मतदाताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. कई मतदाता ऐसे भी दिखें जिन्होंने पहली बार वोटिंग प्रक्रिया में भाग लिया है.
एबीपी न्यूज़ की टीम राजकोट से लेकर कच्छ, जामनगर, मोरबी के मतदान केंद्र पर पहुंची जहां वोट करने आए तमाम लोगों में खुशी और उत्साह देखने को मिला. राजकोट के मतदान केंद्र पर एक मतदाता अंजली पटनी ने पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट डाला. उन्होंने टीम से बात करते हुए कहा, मैं वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक हूं और राज्य में अब तक हुए विकास और अन्य मुद्दों को देखते हुए अपना वोट डालूंगी. अंजली पटनी की मां ने एबीपी टीम से बात करते हुए कहा कि अंजली पढ़ी-लिखी लड़की है. वो समाज और राज्य के मुद्दों को अच्छे से समझती है. उसे हमारी तरफ से पूरी तरह छूट है कि अपनी सोच-विचार से किसी भी पार्टी को वोट करे. हमारी तरफ से अंजली पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है.
कच्छ में महिलाओं ने वोटिंग प्रक्रिया में लिया बढ़-चढ़कर भाग
कच्छ में मौजूद एबीपी टीम ने मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनने आए मतदाताओं से बात की. इस दौरान एक मतदाता ने कहा कि वो विकास, असल कार्य के मुद्दे पर अपना वोट डालेंगे. एक और मतदाता ने बताया कि राज्य के विकास के लिए वो वोट करेंगे. मतदान केंद्र में महिलाओं की भी संख्या अच्छी-खासी देखने को मिली. एक महिला मतदाता ने कहा कि, कच्छ में अच्छी प्रतिशत में जनता वोट करती हैं.
मतदाता को मिला आभार पत्र
जामनगर में एक महिला मतदाता को वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेने के बाद आभार पत्र मिला. इस आभार पत्र को हासिल करने की खुशी महिला के चेहरे पर साफ देखने को मिली. उन्होंने कहा, इससे पहले उन्हें कभी आभार पत्र नहीं मिला है. ये आभार पत्र उन्हें चुनाव आयोग से हासिल हुआ है. उन्होंने बताया कि वो वोट उस सरकार को दे कर आए हैं जो राज्य के विकास के लिए काम करे.
स्थानीय मुद्दे पर नहीं बल्कि...
मोरबी में मौजूद एबीपी न्यूज़ की टीम को मतदाताओं ने बताया कि वो स्थानीय मुद्दे पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर वोट डाल रहे हैं. एक 74 साल के बुजुर्ग ने कहा कि हम 50 साल से वोट डाल रहे हैं और आज भी वोट डालने आया हूं.
यह भी पढ़ें.