गुजरात चुनाव: शंकर सिंह वाघेला का वादा, ओबीसी में अति पिछड़ों को देंगे 10 प्रतिशत आरक्षण
वाघेला ने कहा, ‘‘ओबीसी में ऐसे अति पिछड़े समुदाय हैं जिन्हें राज्य में ओबीसी को दिए जा रहे 27 प्रतिशत आरक्षण के लाभ से वंचित रखा गया है. अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम इन समुदायों के लिए 27 प्रतिशत में से 10 प्रतिशत का विशेष वर्ग बनाएंगे.’’
अहमदाबाद: गुजरात के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला की नवगठित पार्टी ‘जन विकल्प फ्रंट’ राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में पहले चरण के लिए 74 उम्मीदवारों को उतारेगी. वाघेला ने ओबीसी में अति पिछड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण का वादा किया. बुधवार को उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 27 प्रतिशत आरक्षण में अति पिछड़ा वर्गों के लिए दस प्रतिशत के विशेष आरक्षण की व्यवस्था करेगी. पहले चरण में उस दिन 182 में से 89 सीटों पर मतदान होना है.
जुलाई में कांग्रेस छोड़ने के कुछ सप्ताह बाद नया संगठन बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र में शिक्षित युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते, पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने और हर गांव में एक माध्यमिक स्कूल का वादा भी किया गया. दस प्रतिशत की श्रेणी में आने वाले पिछड़े समुदायों में कोली, ठाकोर, बजानिया, योगी रावल, देवीपुजाक मदारी और वाघेर सहित दूसरे शामिल हैं.
वाघेला ने कहा, ‘‘ओबीसी में ऐसे अति पिछड़े समुदाय हैं जिन्हें राज्य में ओबीसी को दिए जा रहे 27 प्रतिशत आरक्षण के लाभ से वंचित रखा गया है. अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम इन समुदायों के लिए 27 प्रतिशत में से 10 प्रतिशत का विशेष वर्ग बनाएंगे.’’