अहमदाबाद: मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस के चार विधायकों ने उन्हें अपने इस्तीफे सौंपे हैं. इन विधायकों में जेवी काकड़िया, प्रवीण मारू, प्रद्युम्न सिंह जडेजा और सोमाभाई पटेल हैं.
बता दें कि 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. विपक्षी पार्टी कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 14 विधायकों को अहमदाबाद से एक विमान से जयपुर के एक रिसॉर्ट में ले जाया गया.
कांग्रेस ने अपने विधायकों को ऐसे समय अन्यत्र पहुंचाने का फैसला किया है जब विधानसभा का सत्र चल रहा है. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से तीन और कांग्रेस की तरफ से दो उम्मीदवारों ने शुक्रवार को चार सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. गुजरात विधानसभा में संख्याबल के आधार पर बीजेपी दो सीटें जीत सकती है और उसे तीसरी सीट जीतने के लिए कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग की जरूरत होगी क्योंकि पार्टी को तीनों सीटों पर जीत के लिए कुल 111 वोटों की जरुरत होगी.
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 103 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 73, भारतीय ट्राइबल पार्टी के पास दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास एक सीट है. एक निर्दलीय विधायक भी है. कांग्रेस को दो सीटें जीतने के लिए कुल 74 वोटों की जरूरत होगी. निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस के पक्ष में वोट डालेंगे.
गुजरात में कांग्रेस के लिए संकट की स्थिति ऐसे समय में बनी है जब मध्य प्रदेश में 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया है. ये सभी विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के हैं.
MP: भोपाल लौटे कमलनाथ समर्थक 74 विधायक, विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा- कल बहुमत जीतेंगे