Gujarat Drugs Case: गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) और भारतीय तटरक्षक बल ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए समंदर में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है. इस दौरान एक पाकिस्तानी नाव से 40 किलो ड्रग्स बरामद हुई. डीजीपी गुजरात ने मामले को लेकर बताया कि गुजरात एटीएस को सूचना मिली थी कि तटीय इलाके में पाकिस्तानी नावों से हेरोइन आ रही है. सूचना मिलते ही तटरक्षक बल जखौस से 50 समुद्री मील की दूरी पर निगरानी में था.


डीजीपी आशीष भाटिया (DGP Ashish Bhatia) ने बताया कि पाकिस्तानी नाव अल तिहासा पर कब्जा कर लिया गया है. इस दौरान 40 किलो हेरोइन जब्त की गई, जिसकी कीमत 200 करोड़ रूपये आंकी गई है. उन्होंने बताया कि अमृतसर जेल में बंद एक नाइजीरियाई नागरिक और कपूरथला जेल में बंद मेहराज रहमानी नाम के एक व्यक्ति ने कराची के एक ड्रग तस्कर से हेरोइन की इस खेप का ऑर्डर दिया था. इसकी जांच की जा रही है. 


'पंजाब से जुड़ रहे हैं तार'


उन्होंने बताया कि मामले में 6 पाकिस्तानी पकड़े गए हैं. इनमें से दो लोगों को हेरोइन की डिलीवरी लेने आना था. इस ऑपरेशन को गुजरात एटीएस कोस्ट गार्ड की मदद से अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य मामलों में भी पंजाब की कड़ी सामने आई. 


गुजरात से सामने आ रहे कई मामले 


गुजरात से लगातार ड्रग्स बरामद होने के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले 9 सितंबर को भी गुजरात एटीएस और डीआरआई ने कोलकाता में एक बड़े ऑपरेशन में 200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी. इस दौरान कबाड़ के अंदर से 40 किलो ड्रग्स बरामद हुई थी, जिसे दुबई से लाया जा रहा था. 


ये भी पढ़ें: 


ISIS Magazine: मैगजीन की मदद से ISIS फैला रहा प्रोपेगेंडा, युवाओं को आतंकी बनाने के लिए ऐसे रची जा रही है साजिश


Air India Express: उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से उठा धुआं, विमान में सवार थे 141 यात्री