अहमदाबादः रथयात्रा से पहले अहमदाबाद विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने सोमवार को गैरकानूनी तरीके से शहर के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे 47 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के आधिकारिक बयान के मुताबिक अहमदाबाद एसओजी ने पांच टीमों का गठन कर तलाश अभियान शुरू किया था.
अधिकारी ने बताया कि शहर के कई इलाकों में गश्त की गई जिसमें इशानपुर स्थित चन्दोला लेक, दानिलिंदा, चिराग पार्क सोसाइटी, नरोदा पाटिया, जूना वाडज सहित विभिन्न इलाकों से 47 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया और उन्हें एसओजी पुलिस थाने लाया गया.
उन्होंने बताया कि गैरकानूनी तरीके के बिना वैध दस्तावेज के रहने के मामले में उन्हें हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जम्मू-कश्मीर: गृह मंत्रालय ने बताया- चार माह में 61 सुरक्षाकर्मियों, 11 नागरिकों की मौत
क्या कांग्रेस को पुत्रमोह ने हराया? देखिए, ये रिपोर्ट