गुजरात: अमित शाह ने सोमनाथ मंदिर में परिवार के साथ की पूजा-अर्चना
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन करेंगे तो वहीं पीएम मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धामों केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे.
अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार खत्म होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए. इस दौरान अमित शाह के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था. दर्शन करने के बाद वह सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना हुए. गौरतलब है कि अमित शाह कल शाम ही राजकोट पहुंच गए थे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार 19 मई को होना है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
Gujarat: BJP President Amit Shah offers prayers at Somnath Temple. pic.twitter.com/vXr5XSAsZN
— ANI (@ANI) May 18, 2019
आज से 2 दिन के उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, आज केदारनाथ और कल करेंगे बदरीनाथ के दर्शन
पीएम मोदी ने किए केदारनाथ के दर्शन
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धाम केदारनाथ के दर्शन किए. अपने दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री मोदी कल चुनाव वाले दिन बदरीनाथ में होंगे.
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड दौरे को दी हरी झंडी
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को शनिवार और रविवार को उत्तराखंड स्थित केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने की अनुमति दी. साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता अभी प्रभावी है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी की दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर निर्वाचन आयोग का रुख पूछा था.
यह भी पढ़ें-
Lok Sabha Election 2019ः 19 मई को चुनाव, थम गया प्रचार, जानें चुनाव से जुड़ी सारी Details BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने नहीं दिया किसी सवाल का जवाब, राहुल गांधी ने कसा तंज महात्मा गांधी की विरासत हमारे लिए पवित्र, उसे नुकसान पहुंचाना तालिबान जैसा- आनंद महिंद्रा सनी देओल को कांग्रेस द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का 'डर', कोर्ट का दरवाजा खटखटाया