नई दिल्ली: राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे को लेकर लगातार खबरें सामने आती रहती हैं और एक बार फिर गुजरात चुनावों से पहले एक ऐसी खबर सामने आई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की रिपोर्ट से पता चला है कि साल 2011-12 से लेकर 2015-16 तक गुजरात में सबसे ज्यादा चंदा अगर किसी पार्टी को मिला है तो वह भारतीय जनता पार्टी है, भारतीय जनता पार्टी को 2186 लोगों ने 80.45 करोड़ का चंदा दिया.


वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी है जिसको 53 लोगों ने 14.09 करोड़ों रुपए का चंदा दिया, तीसरे नंबर पर एनसीपी जिसको 3 लोगों ने कुल 3 करोड़ों रुपए का चंदा दिया वही सीपीएम और बसपा ऐसी राजनीतिक पार्टियों को एक रुपये का भी चंदा नहीं मिला.


एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2011-12 से लेकर 2015-16 तक जो राजनीतिक पार्टियों को गुजरात में चंदा दिया गया उसमें सबसे ज्यादा चंदा देने वाली रही. टोरेंट पावर टोरेंट पावर ने 2011-12 से लेकर 2015-16 तक अलग-अलग राजनीतिक दलों को कुल मिलाकर करीब 23 करोड़ों रुपए का चंदा दिया.


इस चंदे में से 13.62 करोड़ों रुपए BJP को दिए गए तो 5.55 करोड़ों रुपए कांग्रेस को और एक करोड़ पर एनसीपी के खाते में गया. वहीं चंदा देने वालों कॉर्पोरेट घरानों में दूसरे नंबर पर रही कैडिला हेल्थकेयर जिसने बीजेपी को 2.60 करोड़ कांग्रेस को एक करोड़ और एनसीपी को एक करोड़ रुपए का चंदा लिया.