गुजरात: एक ही परिवार के तीन सदस्यों के पेड़ों से लटके मिले शव, आत्महत्या का संदेह
गुजरात में एक परिवार के तीन सदस्यों के दो पेड़ों पर फांसी पर लटके शव पाये गये. शुरुआती जांच में पुलिस को आत्महत्या का मामला लग रहा है.
नवसारी: गुजरात में नवसारी जिले के सुदूर गांव में एक परिवार के तीन सदस्य अपने घर के समीप दो पेड़ों पर फांसी पर लटके पाये गये. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है.
वंसदा थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार सुबह को वंसदा तालुका के मोलाअंबा गांव में ‘मानसिक रूप से परेशान’ 31 वर्षीय योगेश धताल, उसके पिता जतारभाई धताल (58) और मां मानिकबेन धताल (56) अपने घर के समीप आम के दो पेड़ों पर फांसी पर लटके पाये गये.
भाई तीन बार पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है- मृतक की बहन
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को उस पहाड़ी गांव में पहुंचने में कई घंटे लग गये क्योंकि वहां वाहन जाने का कोई मार्ग नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि तीनों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस उपनिरीक्षक पी वी वासव ने कहा, ‘‘ उस व्यक्ति (योगेश) की बहन भी उसी गांव में अपने पति के साथ रहती है और सबसे पहले उसी ने तीनों शव देखे. उसने बताया कि उसका भाई मानसिक रूप से परेशान था और किसी बीमारी से उबरने के बाद पिछले दो सालों में वह आत्महत्या करने का तीन बार प्रयास कर चुका था.’’
पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे गए
वासव ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया में ऐसा जान पड़ता है कि इस व्यक्ति के माता-पिता अपने बेटे को शव देखकर स्तब्ध रह गये और फिर उन्होंने एक पेड़ पर कथित रूप से फांसी लगा दी जिसके समीप के एक अन्य पेड़ पर उसने (योगेश ने) अपनी जान दे दी थी.’’ अधिकारी ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए वंसदा के एक अस्पताल में ले जाये गये और डॉक्टरों ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला जान पड़ता है.’’
यह भी पढ़ें.