Three Pakistani Fishermen Arrested: BSF ने आज यानी गुरुवार को गुजरात में भारत-पाक समुद्री सीमा के साथ हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से मछली पकड़ने वाली 11 नौकाओं को जब्त करने के बाद आज यानी शुक्रवार को कम से कम तीन पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल गुरुवार को सीमा पर नौकाओं की जब्ती के बाद सुरक्षा एजेंसी ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. 


BSF ने बताया कि कल उन्हें जानकारी मिली थी कि भारत-पाक समुद्री सीमा के पास मछली पकड़ने पाकिस्तानी मछुआरे आते हैं, जिसके बाद फोर्स ने तुरंत 300 वर्ग किलोमीटर में फैले क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया. अब तक 11 पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया गया है. 


 






बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जी एस मलिक ने पीटीआई-भाषा को कल बताया, ‘‘नियमित गश्त के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र का पूरा दृश्य प्राप्त करने के लिए आकाश में कैमरा से लैस यूएवी (मानव रहित यान या ड्रोन) को भेजा था. यूएवी के जरिए हमें हरामी नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौ नौकाएं दिखीं. बीएसएफ की गश्ती नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं और पाकिस्तान के मछुआरों की उन नौकाओं को जब्त कर लिया.’’


कल भागने में कामयाब हो गए थे मछुआरे


उन्होंने कल कहा कि अब तक किसी पाकिस्तानी मछुआरे को नहीं पकड़ा गया है क्योंकि इन नौकाओं पर सवार लोग बीएसएफ की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान की ओर भाग गए होंगे. मलिक ने कहा, ‘‘हमने नौ नावों की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है, क्योंकि हमें लगता है कि कुछ और नौकाएं भी हो सकती हैं. यह संभव है कि हमें पाकिस्तानी मछुआरे मिल जाएं, जिन्होंने हमारे जलक्षेत्र में घुसपैठ किया.’’ मलिक ने कहा कि नौकाओं की बरामदगी के बाद क्रीक क्षेत्र में तलाश अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए वह गांधीनगर से कच्छ पहुंचे हैं.


ये भी पढ़ें:


Maharastra: मालेगांव पहुंचा Hijab विवाद, जमीयत उलेमा के नेतृत्व में हिजाब पहने महिलाओं ने किया प्रदर्शन


Hijab Controversy पर बोले Giriraj Singh- वोट के सौदागरों ने देश की हालात बिगाड़ दी, यहां गजवा-ए-हिंद नहीं चलेगा