Gujarat BSF Officer Killed: BSF जवान की पीट-पीटकर हत्या मामले में 7 गिरफ्तार, पुलिस ने बताई पूरी कहानी
Gujarat BSF Officer Death: गुजरात में एक बीएसएफ जवान को इसलिए जान से मार दिया गया क्योंकि वो अपनी बेटी का अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी के घर शिकायत करने पहुंच गए थे.
Gujarat BSF Officer Killed: गुजरात में बीएसएफ जवान मेलजीभाई वाघेला (Meljibhai Vaghela) की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मेलजीभाई नाडियाद अपनी बेटी का वीडियो वायरल करने के आरोपी शैलेष जादव के घर शिकायत लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
डीसीपी वीआर वाजपेई ने बताया (VR Bajpai) कि मेलजीभाई वाघेला अपने बेटे और रिश्तेदारों के साथ आरोपी शैलेष जादव के घर पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हो गई. शैलेष जादव के पिता दिनेश जादव, चाचा अरविंद जादव और अन्य सदस्यों ने मेलजीभाई पर हमला कर दिया, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परिवार ने क्या कहा?
मेलजीभाई वाघेला के दूसरे बेटे प्रतीक ने बताया कि उनके भाई और पिता शैलेष के घर बात करने पहुंचे तो सिर पर तेज हथियार से हमला कर दिया गया. मेरे भाई के भी सिर पर चोट लगी और मां को भी मारा गया. उन्होंने आगे बताया कि यह घटना 24 दिसंबर (शनिवार) को हुई.
As victim Meljibhai Vaghela along with his son & relatives reached victim Shailesh's home a fight broke out b/w them & accused's father Dinesh Jadav, uncle Arvind Jadav & other family members attacked him where he died on the spot. Victim's son was injured, rushed to hospital:DSP pic.twitter.com/G1fR5kZ9V8
— ANI (@ANI) December 27, 2022
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 323, 504, 143, 147, 149 के तहत केस दर्ज किया था. पुलिस ने मंगलवार (27 दिसंबर) को आरोपियों को पकड़ लिया. शैलेष जादव पर आरोप है कि उसने मेलजीभाई की बेटी का अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया था.
यह भी पढ़ें- Gujarat Crime: गुजरात में बेटी के अश्लील वीडियो का विरोध करने पर BSF जवान की पीट-पीट कर हत्या