राजकोट: देश के अधिकांश हिस्सों में आज कल बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश की वजह से जगह जगह लगा पानी हादसे को दावत दे रहा है. गुजरात के राजकोट में कोडल अंडरपास में एक ही दिन तीन वाहन फंस गए. जिनमें से एक एंबुलेंस एक प्राइवेट गाड़ी और एक यात्रियों से भरी बस भी शामिल थी. अंडरपास में दाखिल होते ही बस पूरी तरह से पानी में डूब गई.


पानी के बीच सिर्फ बस की छत दिखाई दे रही थी. पहले तो किसी यात्री ने उतरने की हिम्मत नहीं दिखाई पर फिर धीरे-धीरे आस-पास के लोग पानी में उतरे तब जाकर लोगों को बाहर निकाला गया. गले तक भरे पानी के बीच 30 से ज्यादा यात्री इस मुसीबत से बाहर निकले. बस को खाली कराने के बाद JCB से खींच कर बस को बाहर निकाला गया.



ये बस गुजरात परिवहन निगम की थी तो कोडल से पावागढ़ जा रही थी. इस बस से पहले इस अंडर पास पर एक और गाड़ी फंस गई थी. उसे भी निकाल लिया गया. मरीज लेकर जा रही एक एंबुलेंस को भी परेशानी का सामना करना पड़ा जिसे बाद में स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.


कोरोना से जंग जीत रही है दिल्ली, रिकवरी रेट 89.86 हुआ, एक्टिव केसेज की दर 7.34 फीसदी

दिल्ली, यूपी सहित देश के कई हिस्सों में सक्रिय रहेगा मानसून, कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना