दिलचस्प: गुजरात के मंत्री ने कहा- वह दंगा मामले में दोषी कांग्रेस नेताओं की कानूनी लड़ाई में मदद करेंगे
गुजरात के कैबिनेट मंत्री कुंवरजी बावलिया पांच बार के विधायक हैं और वह पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें जल आपूर्ति-पशुपालन मंत्री बनाया गया.
![दिलचस्प: गुजरात के मंत्री ने कहा- वह दंगा मामले में दोषी कांग्रेस नेताओं की कानूनी लड़ाई में मदद करेंगे Gujarat cabinet minister Kunvarji Bavaliya says he would help those convicted in Rioting case दिलचस्प: गुजरात के मंत्री ने कहा- वह दंगा मामले में दोषी कांग्रेस नेताओं की कानूनी लड़ाई में मदद करेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/25184622/Kunvarji-Bavaliya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबाद: गुजरात के कैबिनेट मंत्री कुंवरजी बावलिया ने बुधवार को कहा कि वह दंगा फैलाने के आरोप में दोषी करार दिए गए दो कांग्रेस विधायकों समेत 10 लोगों को कानूनी लड़ाई में मदद करेंगे. साल 2008 में बावलिया को गिरफ्तार किए जाने पर, उनके समर्थन में ये लोग सड़कों पर उतर आए थे.
बावलिया पांच बार के कांग्रेस विधायक हैं और वह पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें जल आपूर्ति-पशुपालन मंत्री बनाया गया. राजकोट की एक अदालत ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक भीखाभाई जोशी और मोहम्मद जावेद पीरजादा सहित 10 लोगों को एक साल कैद की सजा सुनाई थी.
उनपर तत्कालीन कांग्रेस विधायक बावलिया को जमीन कब्जाने के एक मामले में गिरफ्तार करने के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और दंगा भड़काने का आरोप था.
मंत्री ने कहा, “उन्हें एक साल कैद की सजा अदालत ने सुनाई है, इसलिए हमें इसे स्वीकार करना होगा. लेकिन मैं ऊपरी अदालत में अपील दायर करने में उनकी मदद करूंगा क्योंकि उन्हें ये परेशानी मेरी वजह से उठानी पड़ रही है, और इसलिए ये मेरी जिम्मेदारी है.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)