बनासकांठा: गुजरात के बनासकांठा जिले से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. पुलिस चेकिंग के दौरान एक कार सवार ने पुलिसवाले पर कार चढ़ा दी और भाग निकला. पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आई हैं. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, चेकपोस्ट पर चेकिंग चल रही थी. तभी एक पुलिसकर्मी ने कार सवार को रोकने की कोशिश की तो उसने आगे खड़े दूसरे पुलिसकर्मी पर कार चढ़ा दी. कार और उसके मालिक को बनासकांठा की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने इलाके में रेड अलर्ट जारी कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

यहां देखें वीडियो