(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Civic Bodies Election: गुजरात में बीजेपी की जबरदस्त जीत, लेकिन केजरीवाल-ओवैसी ने भी गाड़ा झंडा
Gujarat Civic Bodies Election: सत्तारूढ़ बीजपी ने राज्य के सभी छह नगर निगमों की 576 में से 483 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी.कांग्रेस फिसड्डी साबित हुई, जबकि आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने इस बार झंडा गाढ़ दिया.
Gujarat Civic Bodies Election: बीजेपी ने गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. सत्तारूढ़ बीजपी ने राज्य के सभी छह नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर में 576 में से 483 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी. इन नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान 21 फरवरी को हुआ था. बड़ी बात यह कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जबकि आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने इस बार झंडा गाढ़ दिया.
सूरत में नहीं दिखी कांग्रेस की 'सूरत'
दिलचस्प बात यह है कि सूरत में कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हुई. सभी नगर निगमों को मिलाकर कांग्रेस केवल 55 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. कांग्रेस ने तीन नगर निगमों में केवल एक अंक में सीटें जीतीं. कांग्रेस ने अहमदाबाद में 25, राजकोट में चार, जामनगर में 11, भावनगर में आठ और वडोदरा में सात सीटें जीतीं.
आप ने गुजरात में मनाया 'बर्थडे'
राज्य में नगर निकाय चुनावों में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने 27 सीटों पर जीत हासिल की और ये सभी सीटें उसने सूरत में जीती. आप सूरत नगर निगम में मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी है. आप ने छहों नगर निगमों में कुल 470 उम्मीदवार उतारे थे.
आप के बर्थडे पर केजरीवाल बोले- ‘थैंक्यू’
इस चुनाव में जीत से गदगद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में ‘नई राजनीति’ की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों को बधाई दी. केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, "नई राजनीति की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों को दिल से बधाई." पार्टी ने बताया है कि केजरीवाल राज्य के लोगों का धन्यवाद देने के लिए 26 फरवरी को गुजरात में एक रोड शो करेंगे.
केक AAP ने काटा, लेकिन गिफ्ट बीजेपी को मिला
बीजेपी ने अहमदाबाद में 192 सीटों में से 159, राजकोट में 72 सीटों में से 68, जामनगर में 64 में से 50 सीटें, भावनगर में 52 सीटों में से 44, वडोदरा में 76 सीटों में से 69 और सूरत में 120 सीटों में से 93 सीटें जीतीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की इस जीत को ‘अति विशेष’ करार दिया और कहा कि दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिए ऐसी जीत हासिल करना उल्लेखनीय है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट में बीजेपी के विकास और प्रगति पर एक बार और विश्वास करने के लिए गुजरात के लोगों को बधाई दी.
ओवैसी का मुंह भी हुआ मीठा
पहली बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल जमालपुर और मकतामपुरा वार्ड में सात सीटें जीतीं. वहीं, जामनगर में बहुजन समाज पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार अहमदाबाद में जीता.
कुल मिलाकर इस चुनाव में जीत भले ही बीजेपी की हो, लेकिन चर्चा का केंद्र अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी हैं. गुजरात, जो बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. वहां कांग्रेस की शर्मनाक हार और आम आदमी पार्टी-एआईएमआईएम का उदय नई राजनीति की ओर इशारा कर रहा है. केजरीवाल ने सही ही कहा है ये गुजरात की 'नई राजनीति' है.
यह भी पढ़ें-
दक्षिण भारत वाले बयान पर स्मृति ईरानी ने कहा- राहुल गांधी को उत्तर भारत के लोग खोखले लगते हैं
सेना के हथियारों की जरूरतों को देखते हुए 13 हजार 700 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी