अहमदाबाद: गुजरात नगरपालिका की 75 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों में बीजेपी बड़ी जीत के बावजूद पिछड़ गई है, जबकि कांग्रेस काफी पीछे रह जाने के बाद भी अपनी सीटें बढ़ाने में कामयाब रही है. कुल 75 नगरपालिका चुनाव में बीजेपी ने 44 वहीं कांग्रेस ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा 10 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं. वहीं तीन सीटों पर नतीजे टाई रहे.

बीजेपी ने आधे से ज्यादा नगरपालिका सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले सीटें कम हुई हैं. साल 2013 के चुनाव मुकाबले कांग्रेस को 12 सीटों का फायदा हुआ है तो वहीं बीजेपी को 16 सीटों का नुकसान हुआ है.


याद रहे कि 2013 में हुए चुनाव में बीजेपी का 60 नगर पालिकाओं का कब्जा था तो कांग्रेस के खाते में छह सीटेें आई थीं. 2013 में हुए नगर निगम के 529 वार्डों की कुल 1905 सीटों में से बीजेपी ने 1144, कांग्रेस ने 449, एनसीपी ने 16, बीएसपी ने 13, समाजवादी पार्टी ने 2, निर्दलियों ने 272 और अन्य के खाते में नौं सीटें गई थीं.


आपको बता दें कि 75 नगरपालिका की सीटों पर 17 फरवरी को चुनाव हुए थे. इसके साथ ही 75 नगपालिका की 529 वार्डों की कुल 2116 सीटों पर भी चुनाव हुआ था. इसमें 6033 प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें करीब  65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.


देखें वीडियो



आपको बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी का 60 नगर पालिकाओं का कब्जा था, 6 पर कांग्रेस का कब्जा था. 9 पर निर्दलीयों के साथ बीजेपी सत्ता में आई थी.

17 फरवरी को 75 नगर निगम के 529 वार्डो की 2116 सीटों पर चुनाव हुआ था. यहां 6033 प्रत्याशी मैदान में है. इस चुनाव में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था.