गुजरातः रुपाणी सरकार का फैसला, तीन दिनों के लिए बढ़ाया गया आंशिक लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्यों की ओर से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन सबसे बड़ा हथियार बनकर सामने आया है. सभी राज्यों की सरकार इस नुस्खे को आजमा रही है जिससे कि मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है.
गांधीनगरः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए गुजरात में आंशिक लॉकडाउन को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस बात की घोषणा की है. इससे पहले आंशिक लॉकडाउन 18 मई को सुबह खत्म हो रहा था. नए आदेश के बाद अब आशिंक लॉकडाउन राज्य में 21 मई की सुबह तक रहेगा. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण में में सुधार के संकेत मिले हैं. इस सुधार के लिए राज्य सरकार लॉकडाउन को अहम कदम मान रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36,18,458 रह गयी है और संक्रमण दर भी घटकर 16.98 प्रतिशत हो गई है. मरीजों की संख्या में आई कमी के बाद देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है.
दिल्ली, हरियाणा, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत कई ऐसे राज्य हैं जिन्होंने अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. लॉकडाउन बढाने के बाद कई राज्यों में नए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. इन निर्देशों में जनता से अपील की गई है कि कोरोना नियमों का सख्सी से पालन करें.
दिल्ली में लॉकडाउन को बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इस कदम से काफी सकारात्मक सफलता हासिल हुई है. ऐसे में मैं लोगों से अपील करता हूं कि कोरोना से निपटने में सहयोग करें और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें.
हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले राज्य में 17 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.