नई दिल्लीः बीते काफी समय से दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर हजारों किसान नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. इस बीच नए कृषि कानून के विरोध में किसानों के 'भारत बंद' का समर्थन करने पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.


रूपानी ने साधा राहुल पर निशाना


गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, मेहसाना में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी उन्हीं कृषि सुधार नियमों का विरोध कर रही हैं, जिनकी कभी उन्होंने वकालत की थी. उन्होंने आगे कहा कि 'मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह मेथी और धनिया के बीच अंतर जानते हैं?'


कांग्रेस पर उठाए सवाल


सीएम रूपानी 287 करोड़ रुपये की नर्मदा नहर-आधारित पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए मेहसाना आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'कांग्रेस ने 2019 के अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि अगर वह सत्ता में आ जाए और किसानों को अपनी उपज को इन बाजारों से बाहर बेचने की आजादी दे तो APMC अधिनियम में बदलाव लाएगी. अब, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सुधारों को ला रहे हैं, तो कांग्रेस इसका विरोध क्यों कर रही है.'


गुजरात में नहीं दिखा 'भारत बंद' का असर


बता दें कि बीते 8 दिसंबर को किसान आंदोलन के तहत 'भारत बंद' का आह्वान किया गया था. इस दौरान गुजरात में कई ग्रामीण जगहों पर बाजार बंद रहे, जबकि शहरी और अर्ध-शहरी इलाके बड़े पैमाने पर 'भारत बंद' से अप्रभावित दिखे. बीजेपी शासित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बाजार, दुकानें, बैंक, सरकारी और निजी कार्यालय और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान सामान्य रूप से काम करते दिखे.


इसे भी पढ़ेंः
Covid-19 Vaccine: ब्रिटेन में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू, 90 साल की महिला मरीज को दी गई वैक्सीन की पहली खुराक


जो बिडेन ने अमेरिका में कोविड-19 से निपटने के लिए नई स्वास्थ्य टीम की घोषणा की