Congress Protest In Gujarat: आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में पार्टी द्वारा बुलाए गए 'प्रतीकात्मक बंद' के चलते भरूच और गुजरात के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन (Protest) किया. गुजरात बंद के मद्देनजर कई जगह दुकान मालिकों ने विरोध के समर्थन में अपने शटर गिरा दिए.


गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने 26 अगस्त को बंद की घोषणा की थी. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर (Jagdish Thakor) ने शुक्रवार को बयान जारी कर व्यापारियों, दुकानदारों, कपड़ा बाजार संघों और छोटे कारोबारियों से इसमें सहयोग की अपील की थी. 






ठाकोर ने कहा कि गुजरात में बीजेपी के 27 साल के शासन में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई. जनता त्रस्त है. जनता को राहत देने की बजाए भाजपा सरकार दूध, दही और पनीर पर जीएसटी लगा रही है. 


कांग्रेस की 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली


बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramleela Maidan) में देश में महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी वृद्धि के खिलाफ 'महंगाई पर हल्ला बोल' पर एक मेगा रैली की थी. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर पर कहा कि जरूरी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी ने लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले 10 बार सोचने पर मजबूर कर दिया है.


'महंगाई के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं'


राहुल गांधी ने कहा, "राजा दोस्तों के लिए कमाई में व्यस्त है और लोग महंगाई से पीड़ित हैं. आज लोगों को अपनी जरूरत की चीजें खरीदने से पहले दस बार सोचना पड़ता है. इन समस्याओं के लिए केवल प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. हम महंगाई के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे."


'डर और नफरत से दो उद्योगपति लाभान्वित हो रहे हैं'


राहुल गांधी ने कहा, "भारत में नफरत बढ़ रही है. भारत में महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ रहा है और इस वजह से नफरत बढ़ रही है. बीजेपी और आरएसएस देश को बांट रहे हैं और देश में डर पैदा कर रहे हैं. इस डर का फायदा किसको मिलता है? क्या गरीब, किसान या छोटे व्यापारी को नरेंद्र मोदी सरकार से कोई लाभ मिल रहा है? देश में केवल दो उद्योगपति इस डर और नफरत से लाभान्वित हो रहे हैं."


ये भी पढ़ें-


Mumbai Local Train: मुंबई लोकल ट्रेन से ड्रम टकराने का मामला- RPF ने 15 साल के लड़के को हिरासत में लिया


टी-शर्ट से एसी कंटेनर तक... कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सामने आए ये विवाद