Hardik Patel Resigns: कांग्रेस से लगातार नाराजगी की खबरों के बीच अब आखिरकार गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. लेकिन अपने इस ट्वीट के साथ पटेल ने सोनिया गांधी को लिखी अपनी चिट्ठी भी पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और अपनी नाराजगी जताई है. 


आर्टिकल 370, राम मंदिर में कांग्रेस पार्टी बनी थी बाधा - पटेल
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, पार्टी की राजनीति सिर्फ विरोध तक ही सीमित रह गई है. इतना ही नहीं हार्दिक ने सीएए-एनआरसी और आर्टिकल 370 का भी अपनी चिट्ठी में जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, देश को विरोध नहीं बल्कि एक ऐसा विकल्प चाहिए जो उनके भविष्य के बारे में सोचता हो. अयोध्या में श्री राम का मंदिर हो, सीएए-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने जैसे फैसले हों... देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था और कांग्रेस पार्टी इसमें एक बाधा बनने का काम करती रही.



राहुल-सोनिया पर सीधा निशाना
सीधे कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए हार्दिक पटेल ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि, कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में किसी भी मुद्दे के प्रति गंभीरता की कमी एक बड़ा मुद्दा है. मैं जब भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिला तो लगा कि उनका ध्यान गुजरात की जनता की समस्याओं से सुनने से ज्यादा अपने मोबाइल और बाकी चीजों पर रहा. जब भी देश संकट में था, अथवा कांग्रेस को नेतृत्व की जरूरत थी, तो हमारे नेता विदेश में थे. शीर्ष नेतृत्व का बर्ताव जनता के प्रति ऐसा है कि गुजरात और गुजरातियों से उन्हें नफरत हो. ऐसे में कांग्रेस कैसे अपेक्षा करती है कि गुजरात के लोग उन्हें विकल्प के तौर पर देखेंगे?


चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
बता दें कि हार्दिक पटेल पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. पिछले दिनों उन्होंने पार्टी का नाम और अपना पद अपने ट्विटर हैंडल से हटा दिया था. इसके बाद माना जा रहा था कि वो जल्द ही पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. अब आखिरकार पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. पटेल का ऐसे जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि राज्य में अगले कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. हार्दिक पटेल किस पार्टी में जाने वाले हैं, ये फिलहाल साफ नहीं है. 


ये भी पढ़ें


Visa Corruption Case: कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कर रमन को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने का मामला


Gyanvapi Mosque Survey: SC का निर्देश- शिवलिंग के दावे वाली जगह की हो सुरक्षा, निचली अदालत ने कोर्ट कमिश्नर को हटाया | 10 बड़ी बातें