एक्सप्लोरर
Advertisement
गुजरात: वाघेला ने बुलाया समर्थकों का सम्मेलन, NCP-JDU को भी न्योता
कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने 21 जुलाई को अपने समर्थकों का एक सम्मेलन बुलाया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के अलावा एनसीपी और जेडीयू विधायकों को भी न्योता भेजा है.
अहमदाबाद: गुजरात की राजनीति में एक बड़ा मोड आने की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य के बड़े कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने 21 जुलाई को अपने समर्थकों का एक सम्मेलन बुलाया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के अलावा एनसीपी और जेडीयू विधायकों को भी न्योता भेजा है.
वाघेला ने 21 जुलाई को अपने जन्मदिन पर सम-संवेदना समारंभ के नाम से एक बड़ा आयोजन करने का एलान कर दिया है. वाघेला ने ये एलान कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. वाघेला ने कहा कि वो इस आयोजन के लिए कांग्रेस, एनसीपी और जेडीयू के विधायकों को खुद पत्र लिखकर न्योता भेजेंगे. लेकिन उन्होंने ये खुलासा नहीं किया कि इस समारोह में वो क्या एलान करने वाले हैं.
शंकर सिंह वाघेला ने कहा, ‘’आप पूछना चाहते होंगे कि मैं वहां क्या बोलूंगा. लेकिन ये बात मैं सही वक्त आने से पहले नहीं बताऊंगा. जैसे नरेन्द्र मोदी ने मेरे कान में क्या कहा, अगर ये सबको बताना होता तो सार्वजनिक तौर पर नहीं कहते? कान में कहने का मतलब ही है कि वो बात सबको बताने की नहीं है. इसी तरह सम्मेलन में मुझे जो कहना है वो उसी समय बताऊंगा.’’
प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला से मिलने उनके घर पहुंचे. इन नेताओं में कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत भी थे, लेकिन गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता भरत सिंह सोलंकी इनमें शामिल नहीं थे. सोलंकी और वाघेला का मनमुटाव जग जाहिर है. सूत्रों के मुताबिक 21 तारीख को वाघेला के जन्मदिन पर होने वाले समारोह के दिन भी सोलंकी गुजरात में नहीं बल्कि दिल्ली में होंगे, जहां उनके कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के आसार हैं.
सूत्रों से ये जानकारी भी मिली है कि आज और कल यानी 19 और 20 जुलाई को वाघेला गांधीनगर में नहीं रहेंगे. बल्कि इन दो दिनों में वो अपने समर्थकों से मिलेंगे. अटकलें लग रही हैं कि वाघेला राजनीति से संन्यास का एलान कर सकते हैं.
कोंग्रेस नेता सिद्धार्थ पटेल ने वाघेला ने अपील करते हुए कहा है, ‘’तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं की यह गुजारिश है कि यदि शंकर सिंह वाघेला राजनीति छोड़ने का फैसला कर रहे हैं तो वह ऐसा न करें.’’
अगर वाघेला ने संन्यास का एलान किया तो दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए ये एक बड़ा झटका होगा. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि वाघेला के संन्यास लेने पर कुछ कांग्रेस विधायक भी उनके समर्थन में पार्टी छोड़ सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement