अहमदाबाद: गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और स्मार्टफोन देने का वादा कर वोटर्स रिझाने की कोशिश की है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा है कि पार्टी बेरोजगार युवकों के रजिस्ट्रेशन के लिए 14 सितंबर से एक राज्यव्यापी अभियान भी शुरू करेगी.


प्रदेश कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ता के अलावा युवाओं को स्मार्टफोन देने का भी वादा किया ताकि उन्हें तकनीक से जोड़ कर रखा जाए. सोलंकी ने कहा है कि राज्य में अभी करीब 30 लाख बेरोजगार हैं.


उन्होंने कहा है कि 12 वीं कक्षा पास युवाओं को 3000 रुपये, स्नातकों को 3500 रुपये और पीजी कर चुके युवाओं को 4000 रुपये मासिक भत्ता के तौर पर दिए जाएंगे. कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल के मुताबिक कांग्रेस वेबसाइट पर 14 सितंबर से इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.