अहमदाबादः गुजरात कांग्रेस मंगलवार से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन किसानों की पूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर गांधीनगर में किसानों की एक रैली करेगी. इसके बाद गुजरात कांग्रेस राज्य विधानसभा का घेराव भी करेगी. कांग्रेसी नेता अमित चावड़ा और परेश धनानी ने सोमवार को कहा कि राज्यभर से किसान ‘खेड़ुत आक्रोश रैली’ में शामिल होंगे.


कृषि को लेकर लिए गए कर्ज को पूरी तरह से माफ करने की मुख्य मांग को लेकर मंगलवार को गांधीनगर के सत्याग्रह छावनी में ये रैली आयोजित की जा रही है.


भोपाल में राहुल गांधी ने किया रोड शोः चाय, समोसे का मजा लिया, सेल्फी खिंचवाकर जीता दिल


उन्होंने कहा कि रैली के बाद किसानों अपनी मांगों को लेकर विधानसभा परिसर का घेराव करेंगे. ये दोनों कार्यक्रम दो दिन के विधानसभा सत्र के पहले दिन आयोजित किये जा रहे हैं क्योंकि अल्पकालीन सत्र विपक्षी दल को सदन में किसानों के मुद्दों को उठाने के लिए बहुत कम समय देगा.


दिल्ली: सीवर सफाई करते हुए एक कर्मचारी की मौत, एक हफ्ते में 6 मजदूरों की मौत


ये भी देखेंः