PMO Fake Officer Arrested: जम्मू-कश्मीर में खुद को PMO का अधिकारी बताने वाले गुजरात के ठग की गिरफ्तारी के बाद राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी नेताओं ने ठग किरण खेर के जेड प्लस सुरक्षा लेकर घूमने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जब वह खुद कश्मीर गई थीं तो उन्हें बस मामूली सुरक्षा दी गई थी. वहीं, आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को मनीष सिसोदिया की जांच करने के बजाय उन लोगों की जांच करनी चाहिए जो केंद्र के नाम पर सुरक्षा बलों और पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
गुजरात के रहने वाले किरण पटेल नाम के एक ठग को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह खुद को पीएमओ में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात बताया करता था. इतना ही नहीं, इस ठग ने जेड प्लस सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ गाड़ी और तमाम सुविधाएं ले रखी थीं. ठग ने जम्मू-कश्मीर के कई वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किए हैं. खुफिया एजेंसियों से अलर्ट के बाद पुलिस ने जांच की तो उसके फर्जी होने का पता चला. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रियंका चतुर्वेदी का निशाना
शिवसेना (बालासाहेब उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ठग की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एक सांसद के रूप में, जब मैं कश्मीर में निशाना बनाकर हत्या किए गए पीड़ित हिंदू परिवार से मिलने के लिए गई थी, तो मुझे बस मामूली सुरक्षा दी गई थी और यहां एक ठग जेड सिक्योरिटी, वीआईपी प्रोटोकॉल, होटल स्टे और मेहमान नवाजी हासिल कर रहा है. अद्भुत!"
अखिलेश बोले- सख्त सजा मिले
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, “गुजरात के फर्जी अफसर किरण भाई पटेल को सुरक्षा देते हुए कोई जांच नहीं की गई, यह देश की सुरक्षा के साथ खेलना है. इस गंभीर मामले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, उन्हें तुरंत प्रभाव से नौकरी से हटाया जाए और सजा दी जाए."
आप ने बीजेपी कार्यकर्ता बताकर बोला हमला
किरण पटेल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने भी हमला बोला है. राज्यसभा सांसद और आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, आधे राज्य का हाफ सीएम, जो न तो पुलिस और न विजिलेंस का हिस्सा है, 8 साल से जासूसी कर रहा है और जांच एजेंसियों को खबर नहीं है. क्या यह संभव है? अगर यह संभव है तो राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करता है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमला बोलते हुए राघव चड्ढा ने कहा, “बीजेपी की गुजरात इकाई के एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता, किरणभाई पटेल ने खुद की पहचान पीएमओ के अतिरिक्त निदेशक के रूप मे बताई और पिछले छह महीनों से कश्मीर में रह रहे थे वह सुरक्षा विभागों की बैठक बुला रहे थे, आईएएस अधिकारियों का तबादला कर रहे थे. अगर आप ( बीजेपी) जांच करना चाहती है तो इस प्रकार की जासूसी की जांच करें."
चड्ढा का निशाना पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप नेता के खिलाफ जासूसी केस में दर्ज एफआईआर को लेकर था. सीबीआई ने फीडबैक यूनिट मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें
बॉर्डर का दौरा, Z प्लस सुरक्षा के मजे, SDM के साथ मीटिंग, जानिए ठग ने खुद को कैसे बनाया PMO अधिकारी