(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Coronavirus: गुजरात में कोरोना वायरस के दर्ज हुए 54 नए मामले, 10 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा
Gujarat Coronavirus: गुजरात में बुधवार को कोरोना के 54 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,27,068 हो गई है.
अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आए जो पिछले चार महीने में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,27,068 हो गई. वहीं राज्य में इस अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.
गुजरात में 10 जुलाई (53 मामले) के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब कोविड-19 के 50 से ज्यादा मामले सामने आए. वहीं, संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. मृतकों की संख्या 10,090 पर स्थिर है.
आठ की हालत गंभीर
राज्य में अब 291 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है. वहीं केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली, दमन दीव में बुधवार को संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं मिला. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
प्रदेश में 8 लाख के पार हुआ कोरोना आंकड़ा
वहीं, राज्य के कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 8 लाख के पार हो गया है. प्रदेश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 8 लाख 27 हजार 68 हो गई है. वहीं, अब तक इस महामारी के चलते 10 हजार 90 लोगों ने अपनी जान गवां दी है. वहीं, इस वक्त अगर एक्टिव मामलों की बात करें तो प्रदेश में 291 मामले एक्टिव हैं. वहीं, 8 लाख 16 हजार 671 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें.