गुजरात में सामने आए कोरोना वायरस के 510 नए मरीज़, 1,592 लोगों की गई जान, कुल केस 25,660
सूरत में कोरोना वायरस के 82 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल मामले 2,861 हो गए हैं, जबकि वडोदरा में 43 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 1725 तक पहुंच गए हैं.
अहमदाबाद: गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस से 510 और लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हुई. इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 25,660 हो गए हैं, जबकि 31 और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1592 हो गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 389 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या 17,829 हो गई है. विभाग ने बताया कि राज्य में 6,239 मरीज इलाज करा रहे हैं और 61 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
नए मामलों में से अहमदाबाद के 317 मामले हैं. इसके बाद जिले में कुल मामले 17,946 हो गए हैं. जिले में कोरोना वायरस से 22 मरीजों की मौत भी हुई है. विभाग ने बताया कि छह मरीजों की मौत सूरत में हुई, जबकि पाटन, गांधीनगर और छोटा नागपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
सूरत में कोरोना वायरस के 82 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल मामले 2,861 हो गए हैं, जबकि वडोदरा में 43 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 1725 तक पहुंच गए हैं.
देश के सबसे ज्यादा प्रभावित टॉप चार राज्यो में गुजरात
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है. पहले नंबर पर महाराष्ट्र है, जबकि दूसरे पर तमिलनाडु और तीसरे पर देश की राजधानी दिल्ली है. दिल्ली में करीब 50 हज़ार मामले हैं, जबकि तमिलनाडु में भी कोरोना का ग्राफ 50 हज़ार को पार कर गया है. इनके अलावा महाराष्ट्र में तो कोरोना के मामले 1 लाख 20 हज़ार के नज़दीक पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें:
भारत-चीन सीमा विवाद पर पीएम मोदी ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, सोनिया गांधी, शरद पवार भी होंगे शामिल
शहीदों के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाएंगे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं से दो मिनट का मौन रखने का आह्वान