Gujarat में Coronavirus के 12 हजार से ज्यादा नए मामले, इस शहर में हैं सबसे ज्यादा कोविड19 केस
Gujarat Coronavirus Update: गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 12,131 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 लोगों की महामारी से मौत हुई है.
Gujarat Ahmedabad Coronavirus Update: गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 12,131 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 लोगों की महामारी से मौत हुई है. एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कुल मामले 11,32,791 हो गए हैं जिनमें से 10,14,501 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं वायरस 10,375 संक्रमितों की जान ले चुका है.
बयान के अनुसार अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 4,046 नए मामले मिले हैं. इसके बाद वडोदरा शहर में 1,999 और राजकोट शहर में 958 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसमें कहा गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,07,915 है जिनमें से 297 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
Uttar Pradesh में कोरोना वायरस संक्रमण के 7907 नए मामले, Bihar में 6 की मौत
इसके अनुसार, राज्य में आज कोविड रोधी टीके की 1.94 लाख खुराकें लगाई गई जिसके बाद अबतक 9.73 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं. गुजरात से सटे दादर नगर हवली और दमन और दीव में कोविड के 21 नए मरीज़ मिले जिसके बाद कुल मामले 11,284 पहुंच गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 128 है जबकि 11,152 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं चार लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Omicron के हल्के लक्षण दिखते ही खुद को कैसे करें होम क्वारंटीन? इन बातों का रखें खास ध्यान