Gujarat COVID 19: गुजरात में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 3 महीने बाद अहमदाबाद शहर को मिली ये राहत
COVID 19 cases: गुजरात में फिलहाल 53 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 6 हजार एक्टिव केस हैं. अब तक 12 लाख 19 हजार 699 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
![Gujarat COVID 19: गुजरात में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 3 महीने बाद अहमदाबाद शहर को मिली ये राहत Gujarat COVID 19 cases Decline active cases deaths in Gujarat Ahmedabad releaf from mini contenment zone updates ANN Gujarat COVID 19: गुजरात में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 3 महीने बाद अहमदाबाद शहर को मिली ये राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/3aebf24c75117435945023f561c15cd0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat COVID 19 cases: गुजरात में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. यहां पिछले 24 घंटे में 617 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. आज यानी 18 फरवरी को 1885 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि राज्य का रिकवरी रेट बढ़कर 98.56 प्रतिशत हो गया है. अहमदाबाद शहर में तीन अंकों में नए मामले दर्ज किए गए हैं. अहमदाबाद शहर अब माईक्रो कंटेनमेंट जोन से फ्री हो चुका है. गुजरात वहीं राज्य में रोजना होने वाली मौतों की संख्या घटकर 10 हो गई.
राज्य में 6 हजार एक्टिव केस
गुजरात में फिलहाल 53 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 6 हजार एक्टिव केस हैं. अब तक 12 लाख 19 हजार 699 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, वहीं मरने वालों की संख्या 10 हजार 874 पहुंच गई है. अब तक 12 लाख 2 हजार 89 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में लगातार कम हो रहे मामलों के चलते अब कोरोना प्रतिबंधों में भी ढ़ील दी जा रही है. गुजरात के अस्पतालों में भी कोरोना केस कम होने के चलते दबाव कम हुआ है.
हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान राज्य में कोरोना मामलों में तेजी से उछाल देखा गया था. जिसके बाद जरूरी कदम उठाए गए थे और कुछ पाबंदियां भी लगाई गई थीं. लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से लगातार तेजी से केस कम हुए हैं. पिछले 15 दिनों में गुजरात में 80 फीसदी से ज्यादा मामले कम हो गए हैं. जो सरकार और लोगों के लिए राहत की बात है.
ये भी पढ़ें -
'स्ट्रांग रूम तक EVM पहुंचने तक पीछा करें', Akhilesh Yadav की SP ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)