Gujarat Corona Update: गुजरात में पिछले 20 दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण 81 मौतें हुई हैं. वहीं कोरोना के नए 169831 मामले सामने आए हैं, एक्टिव केस का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है. गुजरात में आज एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक बार फिर राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 25,000 के पास पहुंच गई है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 24,485 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना ने 13 लोगों की जान ले ली है.
राज्य में कोरोना का संक्रमण दिन-ब-दिन और भयावह होता जा रहा है. राज्य में कोरोना विस्फोट के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 24,485 मामले सामने आए हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का शिखर भी टूटता दिख रहा है. राज्य में 18 जनवरी को 17,119 मामले, 19 जनवरी तक 20,966 मामले सामने आए थे. इस तरह महज तीन दिनों में 62,550 नए मामले सामने आए हैं.
सबसे ज्यादा संक्रमण राज्य के महानगरों में है. राज्य में सबसे ज्यादा 9,837 मामले अहमदाबाद में हैं. सूरत में भी 2,981 नए मरीज मिले. वडोदरा में एक ही दिन में कोरोना के 2,823 नए मामले सामने आए. राजकोट में पिछले 24 घंटे में 1,333 मामले सामने आए. प्रदेश के अन्य शहर-जिलों में सामने आए कोरोना के मामलों पर नजर डालें तो. सूरत जिले में 728, आणंद में 557, भावनगर में 529, गांधीनगर में 509, जामनगर में 471, वलसाड में 446 और भरूच में 408 मामले सामने आए. वडोदरा जिले में 371, मेहसाणा में 346, कच्छ में 346, नवसारी में 297, गांधीनगर में 225, मोरबी में 206, राजकोट में 188, पाटन में 180, बनासकांठा में 174, सुरेंद्रनगर में 156, जूनागढ़ में 129 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं, कोरोना ने राज्य में एक ही दिन में 13 मरीजों की जान ले ली है. सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा अहमदाबाद शहर में 7, सूरत में 2 और जामनगर-गांधीनगर में 1-1 था. पिछले 24 घंटे में 10,310 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. अब तक 8.86 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें तो राज्य में फिलहाल 1 लाख 4 हजार 888 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 156 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 1 लाख 4 हजार 732 मरीजों की हालत स्थिर है.