Manish Sisodia Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जा रहे हैं. दोनों शीर्ष नेता वहां आम आदमी पार्टी से संबंधित गतिविधियों में शामिल रहेंगे. इस बात की जानकारी खुद सिसोदिया ने देते हुए कहा, दो दिन के लिए गुजरात जा रहा हूं. गुजरात निकलने से पहले मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
गुजरात की जनता केजरीवाल को मौका देना चाहती है
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर निकलने से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान सिसोदिया ने कहा, "जिस तरह से दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर काम हुए हैं. इसके साथ में महंगाई से लड़ने में दिल्ली के लोगों की मदद हुई है." उन्होंने पंजाब का भी जिक्र करते हुए कहा, जिस तरह से पिछले पांच महीने में पंजाब में तेजी से काम हो रहे हैं. इनसे प्रभावित होकर अब गुजरात की जनता भी अरविंद केजरीवाल को एक मौका देना चाहती है.
हम वो करेंगे जो 27 साल में बीजेपी नहीं कर पाई
मनीष सिसोदिया ने कहा, "मुख्यमंत्री के साथ में मैं भी दो दिन के गुजरात दौरे पर जा रहा हूं. वहां जाकर हम जनता से अपील करेंगे कि 27 साल में भारतीय जनता पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए कुछ नहीं कर पाई. इसके साथ ही वहां की बीजेपी सरकार महंगाई और रोजगार के लिए कुछ नहीं कर पाई."
सीबीआई जांच का सामना कर रहे आप नेता ने कहा, "गुजरात के लोग एक मौका अरविंद केजरीवाल को दें, हम पांच साल में वो करके दिखाएंगे जो गुजरात के लोगों ने बीजेपी के 27 साल के शासन में नहीं देखा होगा. हम इसके लिए वहां जा रहे हैं."