नई दिल्ली: गुरुवार को शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक शुरू होनी थी सभी मंत्री वक्त से पहुंच गए थे लेकिन विजय रूपाणी और नितिन पटेल 9 बजे बैठक में पहुंचे. नितिन पटेल को मनाने के लिए विजय रूपाणी के घर पर बैठक हुई जिसमें सीएम, नितिन पटेल और जीतू वाघाणी मौजूद थे.


नितिन पटेल की जगह वित्त मंत्रालय सौरभ पटेल को दे दिया गया है. इसी से नितिन नाराज़ बताए जा रहे हैं. बता दें कि वित्त मंत्रालय पिछली आनंदीबेन पटेल और विजय रुपाणी की सरकार में नितिन पटेल के पास था. पीडब्लूडी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, स्वास्थ्य शिक्षा, नर्मदा, कल्पसर और पाटनगर योजना मंत्रालय दिए गए हैं. आखीर में नितिन पटेल को मनाकर कैबिनेट बैठक में लाया गया.


हाल ही में हुए गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 99 सीट जीती थी और कांग्रेस को 80 सीटों से संतोष करना पड़ा था. जीत के बाद बीजोपी ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री और नितिन पटेल को उप मुख्यमंत्री चुना था.