Gujarat Drugs: बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं?, राहुल गांधी का सरकार से सवाल
Gujarat Drug News: गुजरात में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के देखते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस गुजरात के मुद्दे उठा रहे हैं.
Gujarat Drug News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुजरात में फैस रहे ड्रग्स के कारोबार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. दरअसल, पिछले कुछ महीनों के दौरान गुजरात में बड़े ड्रग्स सिडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसको लेकर बीजेपी विपक्ष के निशाने पर है. इसी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से दो सवाल पूछे हैं.
प्रधानमंत्री से दो सवाल
सासंद राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, "गुजरात में ‘Ease of doing Drug business’? प्रधानमंत्री जी, इन सवालों के जवाब दीजिए." उन्होंने पहला सवाल पूछा, "गुजरात में हजारों करोड़ की ड्रग्स पहुंच रही है, गांधी-पटेल की पावन भूमि पर ये जहर कौन फैला रहा है?" राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से दूसरा सवाल किया, "बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई?"
गुजरात में ‘Ease of doing Drug business’? प्रधानमंत्री जी, इन सवालों के जवाब दीजिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 22, 2022
1. गुजरात में हज़ारों करोड़ की ड्रग्स पहुंच रही है, गांधी-पटेल की पावन भूमि पर ये ज़हर कौन फैला रहा है?
2. बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई?
गुजरात बना ड्रगस् के लिए पसंदीदा राज्य
बता दें कि पिछले दिनों मंबई के नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने गुजरात के अंकलेश्वर में एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इस छापेमारी में 513 किलो एमडी ड्रग बरामद किया गया था. जब्त किए गए एमडी ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1026 करोड़ की बताई गई है. वहीं इसी साल मंद्रा बंगरगाह पर 500 करोड़ की कीमत की 52 किलो कोकीन बरामद की गई थी.
राहुल गांधी के लिए गुजरात सबसे महत्वपूर्ण राज्य
जाहिर है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है, वो राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. गुजरात में पिछले 27 साल से लगातार बीजेपी की सरकार है. इसके साथ ही राज्य में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के देखते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस गुजरात के मुद्दे उठा रहे हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी के लिए गुजरात सबसे महत्वपूर्ण राज्य है, जिसे वो जीतना चाहते हैं.