E-Cigarette: गुजरात का मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) आए दिन विवादों में रहता है. मुंद्रा पोर्ट पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. अभी कुछ दिन पहले ही मुंद्रा बंदरगाह से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था. वहीं अब एक बार फिर डीआरआई की टीम ने संयुक्त अभियान में 48 करोड़ रुपये की ई-सिगरेट जब्त की है.
कंटेनर से मिली सिगरेट की 2 लाख से ज्यादा छड़ें
दरअसल, चीन से मुंद्रा बंदरगाह पहुंचे दो कंटेनरों की डीआरआई टीम ने जांच की, जिसमें 48 करोड़ रुपये की ई-सिगरेट (E-Cigarette) मिली. बताया गया कि चीन से आए दो संदिग्ध कंटेनरों की जांच करने वाली डीआरआई टीम को एक कंटेनर में ई-सिगरेट की 2 लाख 400 छड़ें मिलीं.
भारत में बैन है ई-सिगरेट
बता दें कि भारत में ई-सिगरेट पर बैन है. हालांकि, चीन से भारत में ई-सिगरेट की सप्लाई की जा रही है. भारत में भले ही ई-सिगरेट पर बैन लगा हो, लेकिन अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं. अब एक बार फिर सूरत में डीआरआई की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद हुई है.
इसलिए बदनाम है गुजरात का मुंद्रा बंदरगाह
कुछ दिन पहले भी गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया था. उस दौरान सूरत डीआरआई डिवीजन यूनिट को एक मुखबिर से सूचना मिली कि कंटेनरों में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट मुंद्रा बंदरगाह से मुंबई जा रही है.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने सूरत के पलसाना इलाके में कंटेनर को रोका. कंटेनर की जांच करने पर उसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद हुई. कंटेनर से 85 हजार ई-सिगरेट मिली, जिसकी बाजार की कीमत 20 करोड़ बताई गई.
ये भी पढ़ें- Mohali MMS: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड पर बवाल, बाथरूम से छात्राओं का वीडियो बनाकर किया वायरल, FIR दर्ज
ये भी पढ़ें- Indian Coast Guard: इंडियन कोस्टगार्ड ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी अनोखी सौगात, जानकर आप भी करेंगे तारीफ