अहमदाबाद: गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा के एक पत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, चुडासमा ने रेप मामले में दोषी आसाराम की संस्था को पत्र लिखकर 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस मनाने के लिए शुभकामनाएं दी है. आसाराम की संस्था 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के विरोध में 'मातृ पितृ दिवस' मनाती रही है. भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने लिखा, ''आपके इस कार्यक्रम से युवा अपने माता-पिता के प्रति अपनी जवाबदेही समझेंगे और अच्छे नागरिक बनेंगे.''





आसाराम को नाबालिग शिष्या से रेप के मामले में जोधपुर की विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. आसाराम पर उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर की रहने वाली एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया था.


नाबालिग की शिकायत के मुताबिक, वह आसाराम के छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) स्थित आश्रम में पढ़ती थी. जहां से आसाराम ने उन्हें जोधपुर के नजदीक मनानी बुलाया और उनके साथ 15 अगस्त 2013 को रेप किया. आसाराम को 1 सितंबर 2013 को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें जोधपुर लाया गया था. तब से वह जेल में बंद है.