अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सात उम्मीदवारों में से पांच की हार हुयी. दल बदलने वाले सात में पांच विधायकों की विरमगम, जामनगर (ग्रामीण), बालासिनोर, थसरा, मनसा सीटों पर हार हुयी. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार जीते.


वहीं कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर उतरने वाले सी के राउलजी और धर्मेंद्रसिंह जाडेजा जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने क्रमश: गोधरा और जामनगर (उत्तर) सीटों से जीत हासिल की.


कांटे के मुकाबले में राउलजी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्रसिंह परमार को 258 मतों के मामूली अंतर से हराया. जाडेजा ने कांग्रेस के जीवाभाई कुभांरवडिया को करीब 40,000 वोटों के भारी अंतर से हराया.


बताते चलें कि देश की निगाहों में लंबे समय से बने पीएम के गृहराज्य गुजरात के विधनसभा चुनाव के नतीजे बीते 18 दिसंबर को आ गए. कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी को 99 सीटें मिली हैं, वहीं शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की हैं. चुनाव परिणामों में शरद पवार की एनसीपी को एक सीट और अन्य को पांच सीटें हासिल हुई हैं.