'PM मोदी के खिलाफ अपशब्द बोलने वालों को गुजरात की जनता ने बैलेट बॉक्स से दिया जवाब'- अमित शाह
Gujarat Election 2022: अमित शाह ने कहा, गुजरात में सालों से पानी की समस्या बनी हुई थी. पीएम मोदी ने इसका समाधान किया. इसके लिए बांध और कई चेक डैम बनाए गए.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच सभी सियासी दल पांच दिसंबर को दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार (1 दिसंबर) को अहमदाबाद के सानंद में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने गुजरात, एंटी-रेडिकल सेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कांग्रेस (Congress) की टिप्पणियों को लेकर जनता को संबोधित किया.
अमित शाह ने कहा कि एंटी रेडिकल सेल एक सक्रिय कदम है. घटना होने के बाद जांच करना एक बात है और घटना होने नहीं देना दूसरी बात है, अगर हम कट्टरता को नियंत्रित करते हैं, तो आतंकवाद और दंगें अपने आप कंट्रोल होंगे. कांग्रेस ने जब-जब अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, तब-तब गुजरात की जनता ने बैलेट बॉक्स के जरिए इसका जवाब दिया है. इस बार भी राज्य की जनता वोटिंग के जरिए कांग्रेस को इसका जवाब देगी.
अमित शाह ने गिनाए मोदी सरकार के काम
अमित शाह ने गुजरात की जनता के लिए बीजेपी सरकार के किए गए काम गिनाए. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार में राज्य की कई समस्याओं का निदान हुआ है. गुजरात में सालों से पानी की समस्या बनी हुई थी. पीएम मोदी ने इसका समाधान किया. गुजरात की पानी की दिक्कत को दूर करने के लिए बांध और कई चेक डैम बनाए गए. साथ ही नर्मदा परियोजना का समाधान निकाला गया. पीएम मोदी ने गुजरात की जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं को भी दुरुस्त करने का काम किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में 24 घंटे बिजली की सप्लाई शुरू हुई.'
गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी
गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण में 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इनमें से 48 सीटों पर बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की थी. इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.
AAP के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी सौराष्ट्र के द्वारका जिले के खम्भालिया विधानसभा से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. वहीं आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत के कतारगाम सीट से प्रत्याशी हैं. इसके अलावा जमानगर उत्तर से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, कांग्रेस के मौजूदा विधायकों जैसे ललित कागठरे, ललित वसोया, रुतविक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा की किस्मत भी पहले चरण में ही ईवीएम में बंद हो जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः-