Arvind Kejriwal in Gujarat: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं से सत्तारूढ़ दल में ही रहते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए काम करने की अपील की. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को राजकोट में एक संवाददाता सम्मेलन (Rajkot Press Conference) को संबोधित करते हुए यह बात कही. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा से पैसे लेते रहना चाहिए लेकिन अंदर से ही उन्हें 'आप' के लिए काम करना चाहिए.


केजरीवाल ने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को भी आम लोगों को दी गई सभी गारंटियों का लाभ मिलेगा. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘हम भाजपा नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करना चाहते. भाजपा अपने नेताओं को रख सकती है. भाजपा के 'पन्ना प्रमुख', गांवों, बूथों और तालुकाओं के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हमारे साथ जुड़ रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इतने वर्षों के बाद भी भाजपा ने उनकी सेवा के बदले उन्हें क्या दिया?’


BJP में रहकर AAP के काम करें कार्यकर्ता
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके परिवार के सदस्यों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त बिजली जैसी सुविधाओं की पेशकश नहीं की, लेकिन आम आदमी पार्टी उनके कल्याण की परवाह करेगी. केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा कार्यकर्ता अपनी पार्टी में ही रह सकते हैं लेकिन वे आम आदमी पार्टी के लिए काम कर सकते हैं. उनमें से कई लोगों को भाजपा की ओर से पैसे दिये जाते हैं, इसलिए वहां से पैसे लें लेकिन हमारे लिए काम करें, क्योंकि हमारे पास पैसा नहीं है.’


केजरीवाल ने खोला वादों का पिटारा
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘जब हम गुजरात में सरकार बनाएंगे, हम मुफ्त बिजली देंगे और यह भाजपा कार्यकर्ताओं को भी मिलेगी. हम आपको 24 घंटे मुफ्त बिजली देंगे और आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाएंगे जहां उन्हें मुफ्त शिक्षा मिलेगी. हम आपके परिवार के सदस्यों के लिए मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित करेंगे और आपके परिवार में महिलाओं को भत्ते के रूप में 1,000 रुपये प्रति माह भी देंगे.' केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 27 वर्षों के शासन के बावजूद भाजपा में बने रहने का कोई अर्थ नहीं है. 


'AAP' कांग्रेस नहीं है जिसे डराया जा सकेः केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) ने कहा, 'मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वहां रहें लेकिन आप के लिए काम करें. आप लोग बुद्धिमान हैं, भीतर से आम आदमी पार्टी के लिए काम करें.' केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोरथिया (Manoj Sarothiya) पर हाल में हुए हमले का मुद्दा उठाया और आशंका जताई कि 'आप का समर्थन करने के लिए गुजरात के लोगों पर कई और हमले होंगे.' उन्होंने कहा, 'मनोज सोरथिया पर हुए हमले से पता चलता है कि भाजपा हताश है. यह समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए. वे हार देख रहे हैं.' केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस (Congress) नहीं है और उसे सत्ताधारी पार्टी द्वारा डराया नहीं जा सकता.


यह भी पढ़ेंः


 Arvind Kejriwal Announcement: दोपहर एक बजे भारत को नंबर वन देश बनाने के लिए 'बड़ी शुरुआत' करेंगे सीएम केजरीवाल, ट्वीट कर किया एलान


Delhi Excise Policy: शराब नीति पर घिरी केजरीवाल सरकार, बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा, जानें किसने क्या कहा